उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

बागेश्वर में शादी से पहले घर से भागी दुल्हन, मंदिर में प्रेमी संग की शादी

शादी की पहली रात घर से भागी दुल्हन ने सोमेश्वर के खड़केश्वर शिव मंदिर में अपने प्रेमी के साथ शादी कर ली. लड़के के घर वाले भी इस शादी में मौजूद थे. ये शादी पूरे क्षेत्र में चर्चा का विषय बनी हुई है.

someshwar
प्रेमी साथ की शादी

By

Published : Apr 19, 2022, 4:03 PM IST

Updated : Apr 19, 2022, 4:51 PM IST

सोमेश्वर: बागेश्वर जिले एक गांव से शादी से ठीक पहले भागी दुल्हन ने अपने प्रेमी के साथ विवाह कर लिया है. प्रेमी और प्रेमिका दोनों ने सोमेश्वर के खड़केश्वर शिव मंदिर शादी की. दुल्हन का प्रेमी डोबा गांव का रहने वाला है. शादी के बाद दूल्हा और दुल्हन डोबा गांव पहुंचे. ये शादी पूरे क्षेत्र में चर्चा का विषय बनी हुई है.

दरअसल, तीन दिन पहले सात गांव में शादी की तैयारी चल रही थी. दुल्हन के घरवाले और रिश्तेदार भी शादी के कार्यक्रम में व्यस्त थे. घर के लोग जहां अगले दिन आने वाली बारात की तैयारी में लगे हुए थे, वहीं दुल्हन भी अपनी सहेलियों के साथ शादी से पहली रात डांस कर रही थी. लेकिन डांस करने के बाद देर रात को दुल्हन अचानक अपने प्रेमी के साथ फरार हो गई. ये खबर पूरे क्षेत्र में आग की तरह फैल गई.
पढ़ें-रामपुर की युवती के साथ ऋषिकेश में गैंगरेप, अस्पताल में भर्ती

इधर परिजन दुल्हन को ढूंढ रहे थे कि उन्हें मंगलवार को सूचना मिली की दुल्हन ने अपने प्रेमी के साथ सोमेश्वर के खड़केश्वर शिव मंदिर में शादी कर दी. इस शादी में दूल्हे यानी प्रेमी के घर वाले मौजूद थे, लेकिन दुल्हन की तरफ से कोई नहीं था. शादी के बाद दूल्हे ने कहा कि वह और उसकी प्रेमिका पिछले 6 साल से एक-दूसरे को प्यार करते हैं, लेकिन उसके घर वाले विवाह के लिए सहमत नहीं हो रहे थे.

दुल्हन ने कहा कि वो भी पिछले 6 सालों से अपने प्रेमी से प्यार करती है और उसी से शादी करना चाहती थी. इसलिए वह घर से भाग गई. दोनों ने बताया कि अब विवाह करने के बाद वह खुश हैं. इस चर्चित वैवाहिक कार्यक्रम को आचार्य हरीश चंद्र लोहनी ने संपन्न किया. जबकि दया देवी और ध्यान सिंह ने कन्यादान की रस्म अदायगी की. दूल्हा पक्ष की ओर से दूल्हे के परिजन हरीश सिंह टंगड़िया, मनोज टंगड़िया, मोहन सिंह रावत, तथा भूलगांव के ग्राम प्रधान सुरेंद्र सिंह रावत मौजूद रहे. मंदिर में विवाह करने के बाद दूल्हा दुल्हन डोबा गांव को चले गए. इधर क्षेत्र में यह विवाह खूब चर्चा का विषय बना हुआ है.

Last Updated : Apr 19, 2022, 4:51 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details