सोमेश्वरःशहर में 10वीं की छात्रा ने फेल होने से दुःखी होकर जहरीले पदार्थ का सेवन कर लिया. जानकारी के अनुसार छात्रा राजकीय हाईस्कूल पच्चीसी बिजोरिया की 10वीं में अध्ययनरत थी. गम्भीर हालात में ग्रामीण उसे अल्मोड़ा जिला अस्पताल ले गए हैं जहां उसकी स्थिति नाजुक बनी है, जबकि छात्रा के घर में कोहराम मचा है.
प्राप्त जानकारी के अनुसार सोमेश्वर तहसील के अंतर्गत कफाडी गांव की कक्षा 10 की छात्रा राजकीय हाई स्कूल पच्चीसी बिजोरिया की छात्रा है. उत्तराखंड बोर्ड परीक्षा में फेल होने से दुःखी छात्रा ने जहरीले पदार्थ का सेवन कर लिया.