उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

गिरीश चन्द्र तिवारी पुण्यतिथिः अल्मोड़ा में गिर्दा को उन्हीं के अंदाज दी गई श्रद्धांजलि - उत्तराखंड न्यूज

गिर्दा ने अन्धायुग, अंधेरी नगरी, थैक्यू मिस्टर ग्लाड, भारत दुर्दशा, नगाड़े खामोश, धनुष और यज्ञ नाटकों का लेखन भी किया है. उनके गाए जनगीत सड़क पर चलने वाले आम लोगों के संघर्ष के लिए आज भी प्रासांगिक हैं.

गिरीश चन्द्र तिवारी पुण्यतिथि

By

Published : Aug 22, 2019, 8:05 PM IST

Updated : Aug 22, 2019, 11:21 PM IST

अल्मोड़ा: उत्तराखंड के प्रसिद्ध जनकवि गिरीश चन्द्र तिवारी (गिर्दा) की पुण्यतिथि पर सांस्कृतिक नगरी अल्मोड़ा में साहित्यकार, आंदोलनकार, रंगकर्मी व कवियों ने उनके लिखे गीत हुडके की थाप पर गाकर उन्हें याद किया और श्रद्धांजलि दी.

गिर्दा का जन्म 9 सितंबर, 1945 को अल्मोड़ा के ज्योली हवालबाग गांव में हंसादत्त तिवारी और जीवंती तिवारी के घर हुआ था. गिर्दा मूलतः कुमाउंनी तथा हिंदी के कवि हैं, लेकिन उन्होंने लोक पंरपराओं के साथ चलते हुए लोक संस्कृति के क्षेत्र में अपनी एक अलग पहचान बनायी. वह आजीवन जन संघर्षों से जुड़े रहे और अपनी कविताओं में जन पीड़ा को सशक्त अभिव्यक्ति दी. गिर्दा ने अन्धायुग, अंधेरी नगरी, थैक्यू मिस्टर ग्लाड, भारत दुर्दशा, नगाड़े खामोश, धनुष और यज्ञ नाटकों का लेखन भी किया.

पढ़ें- अस्पतालों के साथ मर्ज किए जाएंगे ट्रामा सेंटर, मेडिकल डायरेक्टर ने बताई सरकार की प्लानिंग

गिर्दा को याद करते हुए आन्दोलनकारी पी.सी तिवारी ने कहा कि गिर्दा ने ताउम्र संघर्ष किया. उन्हीं संघर्षों को वह अपने जनगीतों में समाहित करते थे. गिर्दा हमेशा दमन, शोषण और अत्याचार के खिलाफ लड़ते रहे. वह हमेशा गरीब, किसान और आम लोगों की विचारधारा का प्रतिनिधित्व किया करते थे. उनके गाए जनगीत सड़क पर चलने वाले आम लोगों के संघर्ष के लिए आज प्रासांगिक हैं.

गिरीश चन्द्र तिवारी पुण्यतिथि

पढ़ें- भ्रष्ट डीएफओ किशनचंद को विजिलेंस ने किया गिरफ्तार, सीएम ने दिए सीधी कार्रवाई के आदेश

रंगकर्मी नवीन बिष्ट ने बताया कि गिर्दा जिस अंदाज में सड़क पर चलने वाले आम आदमी के संघर्ष और उसकी पीड़ा को अपने गीतों के माध्यम से स्वर देकर गाते थे, आज हम भी उन्हें उन्हीं के अंदाज में याद कर रहे हैं. गिर्दा कभी बड़ी-बड़ी गोष्ठियों में बैठकर समाज की पीड़ा पर चिंतन नहीं करते थे.

Last Updated : Aug 22, 2019, 11:21 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details