रानीखेत: पदोन्नति में आरक्षण के विरोध में जनरल-ओबीसी कर्मचारियों का गुस्सा थमने का नाम नहीं ले रहा है. जिसको लेकर जनरल-ओबीसी इंप्लाइज एसोसिएशन के सैकड़ों कर्मचारियों ने बुधवार को नगर में जुलूस निकाला. इस दौरान कर्मचारियों ने सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. उन्होंने कहा कि पदोन्नति में आरक्षण समाप्ति तक आंदोलन जारी रहेगा.
बता दें कि बीते कई दिनों से राज्य में पदोन्नति में आरक्षण के खिलाफ धरना-प्रदर्शन चल रहा है. जिसको लेकर जनरल इंप्लाइज एसोसिएशन कर्मचारियों ने सरकार के खिलाफ जुलूस निकाला. इस दौरान कर्मचारियों के हाथ में सरकार के खिलाफ स्लोगन लिखी पट्टिकाएं थी. वहीं जुलूस गांधी चैक और सदर बाजार होते हुए तहसील परिसर पहुंचा. जहां तहसील परिसर में कर्मचारियों द्वारा सभा का आयोजन किया गया. जिसमें कर्मचारियों के परिजन भी शामिल हुए.