अल्मोड़ा/बेरीनागःपदोन्नति में आरक्षण के खिलाफ उत्तराखंड जनरल ओबीसी एसोसिएशन ने मोर्चा खोल दिया है. बुधवार को प्रदेश के अलग-अलग शहरों में एसोसिएशन के कर्मचारियों ने मशाल जुलूस निकाला. अल्मोड़ा में भी कर्मचारियों ने प्रदर्शन किया. इस दौरान कर्मचारियों ने कांग्रेस नेता और राज्यसभा सांसद प्रदीप टम्टा का पुतला भी फूंका.
जनरल ओबीसी एसोसिएशन ने निकाला मशाल जुलूस अल्मोड़ा के गांधी पार्क में उत्तराखंड जनरल ओबीसी एसोसिएशन के बैनर तले कर्मचारियों ने इकट्ठा होकर सांसद प्रदीप टम्टा के बयान की निंदा करते हुए उनके खिलाफ नारेबाजी की. जिसके बाद कर्मचारियों ने पदोन्नति में आरक्षण के खिलाफ हाथों में मशाल लेकर शहरभर में नारेबाजी की और जुलूस निकाला.
पढ़ें-पदोन्नति में आरक्षण के खिलाफ मशाल लेकर सड़क पर उतरा जनरल ओबीसी इम्प्लाइज एसोसिएशन, दी ये चेतावनी
इस दौरान कर्मचारियों ने कहा कि उन्हें आरक्षण से कोई आपत्ति नहीं है, लेकिन पदोन्नति में आरक्षण उन्हें बर्दाश्त नहीं हैं. राज्य सरकार ने पदोन्नति में रोक लगाई है. सरकार जल्द से जल्द वरिष्ठता के आधार पर पदोन्नति करें. इसके अलावा केंद्र सरकार ने एससी-एसटी बिल लाकर बिना जांच के गिरफ्तारी का फरमान जारी किया है. जिसका वह विरोध करते हैं.
बेरीनाग में भी कर्मचारियों ने किया प्रदर्शन
बेरीनाग में उत्तराखंड जनरल ओबीसी एम्पलाइज एसोसिएशन के बैनर तले कर्मचारियों ने प्रमोशन में आरक्षण का विरोध किया. बेरीनाग में प्रदर्शन कर रहे कर्मचारियों ने पदन्नोति में आरक्षण को खत्म करने के आदेश को प्रदेश में लागू करने और पदोन्नति में लगी रोक को हटाने की मांग की है. कर्मचारियों ने चेतावनी दी है कि यदि सरकार ने पदन्नोति में आरक्षण को खत्म नहीं किया तो वे गांव-गांव जाकर सरकार के खिलाफ प्रदर्शन करेंगे.