रानीखेत:श्री गणपति जी की भव्य शोभा यात्रा के साथ रानीखेत में गणेश महोत्सव का शुभारंभ हो गया है. तपोवन बद्रीव्यू से गणपति बप्पा की शोभायात्रा नगर परिक्रमा के साथ श्री पंचेश्वर महादेव मंदिर पहुंची. मंदिर परिसर स्थित पंडाल में गणपति की मूर्ति को प्राण प्रतिष्ठा के साथ स्थापित किया गया.
रानीखेत के श्री पंचेश्वर महादेव मंदिर में विराजे बप्पा, निकाली गई शोभा यात्रा - Ganesh festival in Ranikhet
अल्मोड़ा जनपद के रानीखेत में गणेश महोत्सव का शुभारंभ हो गया है. श्री पंचेश्वर महादेव मंदिर में गणपति जी की मूर्ति को प्राण प्रतिष्ठा के साथ स्थापित किया गया है. अब 8 सितंबर को दही हाण्डी कार्यक्रम और विसर्जन यात्री निकाली जाएगी.
इस मौके पर कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा और क्षेत्र प्रमुख हीरा सिंह रावत का गणेश मंडल के सदस्यों ने पगड़ी पहनाकर स्वागत किया. शोभा यात्रा में विधायक प्रमोद नैनवाल भी मौजूद रहे. स्कूली बच्चों ने भी मनमोहक नृत्य की प्रस्तुति दी. गणपति जी की शोभायात्रा श्री पंचेश्वर महादेव मन्दिर परिसर पहुंची, जहां पूजा पंडाल में मूर्ति स्थापित की गई. गणेश महोत्सव समिति के अध्यक्ष रामचंद्र मराठा ने बताया कि सायंकालीन आरती रात्रि 8 बजे से होगी.
पढ़ें- Daily Horoscope 1 September: कैसा बीतेगा आज का दिन जानिए अपना आज का राशिफल
8 सितम्बर 2022 को दही हाण्डी एवं विसर्जन यात्रा सुबह 10 बजे से श्री पंचेश्वर महादेव मन्दिर से आरंभ होकर शहर के मुख्य मार्गों से होते हुए खैरना तक जाएगी. इस बार तीन स्थानों पर दही हांडी कार्यक्रम श्री गणपति यात्रा का विशेष आकर्षण होगा. बता दें कि मराठा परिवारों की ओर से साल 2006 में गणेश मंडल की स्थापना कर गणेश महोत्सव का आयोजन किया जा रहा है.