सोमेश्वर: ग्राम पंचायतों के परिवार रजिस्टर में की जाने वाली ऑनलाइन प्रक्रिया में सरकारी तंत्र की भारी गड़बड़ी सामने आ रही है. ग्राम प्रधान संगठन की बैठक में बताया गया कि गांव के सैकड़ों परिवारों की प्रविष्टियों में अनियमितता बरती गई है. ऑनलाइन परिवार रजिस्टर में गरीब को अमीर और अमीर को गरीब दिखाया गया है, जबकि कई परिवारों के सदस्यों के नाम भी इसमें गलत दर्ज किये गये हैं.
अपनी मांगों को लेकर ग्राम प्रधान संगठन सोमेश्वर के सदस्यों ने सोमवार को हुकुम सिंह बोरा स्मारक में एक बैठक आयोजित की. इस मौके पर हुई सभा में ग्राम प्रधानों ने शासन को चेतावनी दी है कि अगर ग्राम प्रधानों की मांगों पर शीघ्र विचार नहीं किया तो वह उग्र आंदोलन करने को बाध्य होंगे.
पढ़ें-दुष्कर्म मामला: शांतिकुंज प्रमुख प्रणव पंड्या को बड़ी राहत, क्लीन चिट मिली
ग्राम प्रधान संगठन के अध्यक्ष रणजीत नयाल ने कहा कि सरकारी तंत्र की घोर लापरवाही के कारण ग्राम पंचायतों के परिवार रजिस्टर में ऑनलाइन प्रविष्टियों में भारी गड़बड़ी की गई है. गरीब परिवारों को सरकारी नौकरी वाला दिखा कर उनके साथ घोर अन्याय किया गया है. जबकि कई नौकरी वालों को बेरोजगार दिखाया गया है.