उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

ऑनलाइन परिवार रजिस्टर में बड़ा 'खेल', ग्राम प्रधान संगठन ने दी चेतावनी - gram pradhan organization Angry for disturbances in online family register

सोमेश्वर में ऑनलाइन परिवार रजिस्टर में सरकारी तंत्र की गड़बड़ी सामने आई है. यहां रजिस्टर में कई गरीबों को सरकारी नौकरी में दिखाया गया है. इसके अलावा इसमें कई और अनियमतताएं पाई गई हैं. जिसे लेकर ग्राम प्रधान संगठन ने शासन-प्रशासन को आंदोलन की चेतावनी दी है.

gram-pradhan-organization-warns-of-agitation-regarding-disturbances-in-online-family-register
ऑनलाइन परिवार रजिस्टर में गड़बड़ी को लेकर आक्रोशित ग्राम प्रधान संगठन

By

Published : Oct 12, 2020, 4:31 PM IST

सोमेश्वर: ग्राम पंचायतों के परिवार रजिस्टर में की जाने वाली ऑनलाइन प्रक्रिया में सरकारी तंत्र की भारी गड़बड़ी सामने आ रही है. ग्राम प्रधान संगठन की बैठक में बताया गया कि गांव के सैकड़ों परिवारों की प्रविष्टियों में अनियमितता बरती गई है. ऑनलाइन परिवार रजिस्टर में गरीब को अमीर और अमीर को गरीब दिखाया गया है, जबकि कई परिवारों के सदस्यों के नाम भी इसमें गलत दर्ज किये गये हैं.

अपनी मांगों को लेकर ग्राम प्रधान संगठन सोमेश्वर के सदस्यों ने सोमवार को हुकुम सिंह बोरा स्मारक में एक बैठक आयोजित की. इस मौके पर हुई सभा में ग्राम प्रधानों ने शासन को चेतावनी दी है कि अगर ग्राम प्रधानों की मांगों पर शीघ्र विचार नहीं किया तो वह उग्र आंदोलन करने को बाध्य होंगे.

ऑनलाइन परिवार रजिस्टर में गड़बड़ी को लेकर आक्रोशित ग्राम प्रधान संगठन

पढ़ें-दुष्कर्म मामला: शांतिकुंज प्रमुख प्रणव पंड्या को बड़ी राहत, क्लीन चिट मिली

ग्राम प्रधान संगठन के अध्यक्ष रणजीत नयाल ने कहा कि सरकारी तंत्र की घोर लापरवाही के कारण ग्राम पंचायतों के परिवार रजिस्टर में ऑनलाइन प्रविष्टियों में भारी गड़बड़ी की गई है. गरीब परिवारों को सरकारी नौकरी वाला दिखा कर उनके साथ घोर अन्याय किया गया है. जबकि कई नौकरी वालों को बेरोजगार दिखाया गया है.

पढ़ें-पीपलकोटी कार हादसा: 50 घंटे बाद भी नहीं हो पाया बीजेपी के दोनों नेताओं के शवों का रेस्क्यू, उठ रहे सवाल

इसके अलावा अनेक परिवारों के सदस्यों के नाम परिवार रजिस्टर से या तो गायब कर दिए गये हैं या गलत नाम दर्ज कर दिए गए हैं. इन सारी गड़बड़ियों का खामियाजा गरीब जनता को भुगतना पड़ रहा है.

पढ़ें-दुष्कर्म मामला: शांतिकुंज प्रमुख प्रणव पंड्या को बड़ी राहत, क्लीन चिट मिली

महासचिव कैलाश जोशी ने कहा कि राशन कार्ड के सत्यापन के लिए आय प्रमाण पत्र की बाध्यता को समाप्त किया जाय और ग्राम पंचायतों में प्रस्तावित सोशल ऑडिट को कोविड-19 के खतरे को देखते हुए शीघ्र स्थगित किया जाये. ग्राम पंचायत के अंतर्गत जल मिशन के कार्यों को ग्राम पंचायतों द्वारा कराए जाने सहित अन्य मांगों को लेकर भी आवाज उठाई गई. शीघ्र कार्रवाई न होने पर ग्राम प्रधानों ने उग्र आंदोलन करने की चेतावनी भी शासन-प्रशासन को दी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details