अल्मोड़ा/पिथौरागढ़: अल्मोड़ा में लगातार कोरोना का संक्रमण बढ़ता जा रहा है. यहां पिछले 24 घंटे में 10 लोगों की कोरोना से मौत हो गयी है. जिसको देखते हुए जिला प्रशासन ने अल्मोड़ा में अब शनिवार और रविवार को पूर्ण कर्फ्यू लगा दिया है. वहीं, बात अगर पिथौरागढ़ कि करें तो यहां कर्फ्यू 10 मई तक बढ़ा दिया गया है.
अल्मोड़ा में शनिवार और रविवार को पूर्ण कर्फ्यू
अल्मोड़ा में लगातार बढ़ते कोरोना संक्रमण को देखते हुए जिलाधिकारी नितिन भदौरिया के आदेश पर यहां अब प्रत्येक शनिवार और रविवार को पूर्ण कर्फ्यू रहेगा. यह आदेश शुक्रवार शाम 5 बजे से अग्रिम आदेशों तक लागू रहेगा. आदेशों के तहत हर रविवार और शनिवार को अल्मोड़ा जिले में पूर्णतया कर्फ्यू रहेगा. इस दौरान समस्त शासकीय व अशासकीय, केंद्रीय कार्यालय व बैंक आदि भी बंद रहेंगे. इस दौरान वाहनों की आवाजाही पूरी तरह प्रतिबन्धित रहेगी.
पिथौरागढ़-अल्मोड़ा में लगातार बढ़ रहे कोरोना के मामले पढ़ें-BJP विधायक प्रणव चैंपियन के 25 साल के बेटे को लगी वैक्सीन, उठे कई सवाल
इन्हें मिलेगी छूट
केवल राष्ट्रीय व राज्य मार्गों पर आपतकालीन स्थिती में वाहन व व्यक्तियों को छूट मिलेगी. मालवाहक वाहनों और उतार-चढ़ाव के लिए कार्यरत व्यक्तियों को छूट रहेगी. शादी व अन्य समारोह जिन्होंने पूर्व में अनुमति ली है उन्हें छूट मिलेगी. इसके अलावा शनिवार को जरूरी और आवश्यक सेवाएं सब्जी, मेडिकल स्टोर, पेट्रोल पंप, डेयरी की दुकानें दोपहर 12 बजे तक खुली रहेंगी. रविवार को केवल मेडिकल स्टोर व पेट्रोल पंप ही खुलेंगे.
पढ़ें-उत्तराखंड से रेमडेसिविर इंजेक्शन लाकर पानीपत में बेचता था गिरोह, ऐसे हुआ भंडाफोड़
पिथौरागढ़ में बढ़ाया गया कोरोना कर्फ्यू
पिथौरागढ़ में बढ़ते संक्रमण के खतरे को देखते हुए कर्फ्यू 7 मई से बढ़ाकर 10 मई तक करने का फैसला लिया गया है. कोरोना कर्फ्यू जनपद पिथौरागढ़ के समस्त नगरीय, स्थानीय निकाय क्षेत्र और अर्द्ध नगरीय क्षेत्र मुनस्यारी, थल, मुवानी, नाचनी, गणाई-गंगोली, कनालीछीना, जौलजीबी, बुलवाकोट, वड्डा, जाजरदेवल, अस्कोट एवं बुंगाछीना आदि में प्रभावी रहेगा. 8 मई को व्यापारिक प्रतिष्ठानों और संस्थानों को छोड़कर फल सब्जी की दुकानें, डेयरी, बेकरी, मांस-मछली (वैध लाईसेंस धारी), राशन की दुकानें, सरकारी सस्ता गल्ला की दुकानें एवं पशु चारे से संबंधित दुकानें दोपहर 12ः00 बजे खुली रहेंगी. वहीं 9 मई यानि रविवार को सभी व्यापारिक प्रतिष्ठान और संस्थान पूर्ण रूप से बंद रहेंगे.