अल्मोड़ा/बागेश्वर:कोरोना वैक्सीनेशन के चौथे चरण की शुरूआत हो गई है. जिसके तहत 45 से अधिक उम्र के लोगों को टीका लगाया जाएगा. इसी कड़ी में जिला अस्पताल अल्मोड़ा में कोरोना वैक्सीन लगाने के लिए लोगों की भारी भीड़ देखी गई. 45 साल से ऊपर व 60 साल से नीचे के नागरिकों ने जिला अस्पताल पहुंचकर कोरोना वैक्सीन लगाई. वहीं, बागेश्वर में भी 45 वर्ष से अधिक के लोगों को टीकाकरण किया जा रहा है.
चौथे चरण में 32 हजार लोगों को लगी कोरोना वैक्सीन.
देशभर में बढ़ते कोरोना के मामलों को देखते हुए अल्मोड़ा में फिर से प्रशासन व स्वास्थ्य महकमा अलर्ट हो गया है. कोरोना संक्रमण को देखते हुए अल्मोड़ा का प्रवेशद्वार लोधिया बैरियर में फिर से बाहर से आने वाले लोगों पर नजर रखने के साथ ही उनकी टेस्टिंग की जाएगी. जिले में कोरोना की टेस्टिंग बढ़ाने के साथ ही कोरोना वैक्सीन लगाने में तेजी लाने की कवायद शुरू हो गयी है. अल्मोड़ा में चौथे चरण में अभी तक 32 हजार लोगों को कोरोना वैक्सीन लगाई जा चुकी है.
पढ़ें:पश्चिमी वन वृत्त ने 350 करोड़ रुपए कमाकर बनाया रिकॉर्ड
सीएमओ सविता हयांकी ने बताया कि बढ़ते कोरोना को देखते हुए अल्मोड़ा का एंट्री गेट लोधिया बैरियर में एक बार फिर पूर्व की तरह चौकसी बरती जाएगी. बाहर से आने वाले लोगों की लोधिया बैरियर में स्क्रीनिंग के साथ सैंपलिंग की जाएगी. इसके अलावा ब्लॉक स्तर पर भी स्वास्थ्य टीम को अलर्ट कर उन्हें निर्देश दिए जा चुके हैं कि बाहर से आ रहे लोगों की रेंडम टेस्टिंग की जाए. वहीं, वैक्सीनेशन में भी तेजी लाई जाएगी.
बागेश्वर में कोरोना वैक्सीनेशन टीकाकरण का चौथा चरण शुरू
बागेश्वर में 45 वर्ष से अधिक उम्र वालों को कोरोना का टीका लगना शुरू हो गया है. जिले में टीकाकरण के लिए 20 केंद्र बनाए गए हैं. पंजीकरण प्रक्रिया पूरी होने के बाद लोगों का टीकाकरण किया जा रहा है. कोरोना एप पर पंजीकरण के बाद ही टीका लगाया जा रहा है. 16 जनवरी से शुरू हुए टीकाकरण के तहत अब तक बागेश्वर जिले में 20 हजार कोरोना वैक्सीन की डोज दी जा चुकी है.
मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर बीडी जोशी ने बताया कि तहसील बागेश्वर, सीएचसी कांडा, कपकोट, बैजनाथ, पीएचसी बनलेख, सानिउड़ियार समेत कुल 20 बूथों पर लोगों को टीके लगाए जा रहे हैं. उन्होंने बताया कि स्वास्थ्य विभाग के पास पर्याप्त मात्रा मे टीके हैं और जरूरत पड़ने पर फिर से टीके मंगा लिए जाएंगे.