उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

निजामुद्दीन मरकज में शामिल हुए 4 लोगों को किया गया क्वारंटाइन, जांच रिपोर्ट आई निगेटिव

नई दिल्ली के निजामुद्दीन मरकज के समारोह में चार व्यक्ति ने भाग लिया था. अल्मोड़ा आने के बाद प्रशासन ने सभी का मेडिकल चेकअप किया. जांच रिपोर्ट में चारों में कोरोना के लक्षण नहीं पाए गए.

Almora
कोरोना

By

Published : Mar 31, 2020, 11:38 PM IST

अल्मोड़ा: नई दिल्ली के निजामुद्दीन मरकज में अल्मोड़ा से भी चार लोगों ने शिरकत की थी. जिसके बाद प्रशासन ने सभी को चिन्हित कर उनकी कोरोना संक्रमण की जांच कराई. जांच में इन सभी में कोरोना के कोई लक्षण नहीं पाए गए. फिलहाल इन चारों को क्वारंटाइन कर दिया गया है और ये सभी लोग रानीखेत के हैं.

जिलाधिकारी नितिन सिंह भदौरिया ने बताया कि विगत 14 मार्च को दिल्ली निजामुद्दीन में तब्लीगी जमात का मरकज लगा हुआ था. अल्मोड़ा जिले के रानीखेत से 4 व्यक्तियों ने प्रतिभाग किया था. जिसके बाद प्रशासन ने सभी चार व्यक्तियों को 14 दिन के लिए क्वारंटाइन किया गया.

पढ़ें-देहरादून: लॉकडाउन की उड़ाई जा रही धज्जियां, गृह मंत्रालय की एडवाइजरी बेअसर

उन्होंने बताया कि इन सभी का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया. जिसमें सभी व्यक्तियों में कोरोना से संबंधित कोई लक्षण नहीं पाए गए.मंगलवार को इन सभी का दोबारा स्वास्थ्य परीक्षण किया गया, जिसमें सभी व्यक्ति स्वास्थ्य पाए गए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details