सोमेश्वर:पूर्व राज्यसभा सांसद प्रदीप टम्टा ने केंद्र और राज्य सरकार पर जमकर निशाना साधा. सोमेश्वर में कांग्रेस की बैठक में उन्होंने कहा कि केंद्र और प्रदेश की बीजेपी सरकार ने महंगाई, बेरोजगारी और भ्रष्टाचार को चरम सीमा तक पहुंचा दिया है. जहां एक ओर बीजेपी बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ का स्लोगन देती है, वहीं बीजेपी सरकार में महिलाएं सुरक्षित नहीं हैं. कहा कि बेरोजगारों को उनका अधिकार देने की बजाय बीजेपी सरकार लाठीचार्ज करती है. उन्होंने बीजेपी सरकार पर देश और प्रदेश की स्वायत्त संस्थाओं का दुरुपयोग करने का भी आरोप लगाया है.
Congress attacked BJP: बीजेपी पर बरसे पूर्व राज्यसभा सांसद प्रदीप टम्टा, लगाए कई गंभीर आरोप - Former Rajya Sabha MP
पूर्व राज्यसभा सांसद प्रदीप टम्टा ने महंगाई, बेरोजगारी और भ्रष्टाचार को लेकर केंद्र और राज्य सरकार पर हमला बोला. उन्होंने कहा कि बेरोजगार युवा सड़कों पर आंदोलन करने को मजबूर हैं. लेकिन पुलिस बेरोजगार युवाओं पर लाठीचार्ज कर उनकी आवाज को दबा रही है.
प्रदीप टम्टा ने बीजेपी पर साधा निशाना:प्रदीप टम्टा सोमेश्वर में ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के सदस्यों के साथ बैठक में बोल रहे थे. जिसमें उन्होंने केंद्र तथा प्रदेश की बीजेपी सरकार पर जमकर निशाना साधा. इस दौरान उन्होंने केंद्र और राज्य सरकार को आड़े हाथों लिया और कई गंभीर आरोप लगाए. उन्होंने कहा कि वर्ष 2014 के बाद बीजेपी सरकार ने देश में महंगाई, बेरोजगारी, सरकारी स्वायत्त संस्थाओं का दुरुपयोग और भ्रष्टाचार को बढ़ाया है. प्रदेश की बीजेपी सरकार तमाम परीक्षाओं के पेपर लीक होने के बावजूद सीबीआई जांच कराने से कतरा रही है. प्रदेश के बेरोजगार अपने अधिकार को लेकर सड़कों में आंदोलन कर रहे हैं, पुलिस उन पर लाठीचार्ज कर रही है. जो पुलिस की बर्बरता को दिखाता है.
पढ़ें-Uttarakhand Politics: प्रीतम बोले- भीतरघात के गंभीर आरोप के बावजूद नेताओं की पार्टी में वापसी गलत
बीजेपी राज में महिलाएं सुरक्षित नहीं:कांग्रेस बेरोजगारों और युवाओं के साथ है. उन्होंने आरोप लगाया कि बीजेपी सरकार में बेटियां और महिलाएं सुरक्षित नहीं हैं. बैठक की अध्यक्षता ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष कुंदन सिंह भंडारी ने की. इस मौके पर कांग्रेस पूर्व सैनिक प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष राजू भट्ट, रेणु टम्टा, हरीश भाकुनी, लक्ष्मण सिंह मेहरा, एडवोकेट नवीन जोशी, संतोष कुमार, हरीश आगरी, खुशाल राम आर्य, कुंदन बोरा, राजू आर्य, चंद्रशेखर लोहनी आदि मौजूद रहे.