अल्मोड़ा: बदहाल सड़कों को ठीक करने की मांग को लेकर पूर्व में आंदोलन कर मुकदमा झेल चुके कांग्रेस नेता व पूर्व दर्जा राज्यमंत्री ने कहा उनके आंदोलन से सरकार और सिस्टम नींद से जागा है. जिसके कारण ही अब जिले की बदहाल सड़कों की मरम्मत का काम शुरू हो गया है. उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा अगर सड़कों के काम में की गुणवत्ता में कोई भी कमी आई तो वे फिर से आंदोलन के लिए मजबूर होंगे.
अल्मोड़ा में पत्रकारों से बातचीत करते हुए कांग्रेस नेता और पूर्व दर्जा प्राप्त राज्यमंत्री बिट्टू कर्नाटक ने कहा कि उनके द्वारा अल्मोड़ा जिले की बदहाल और गड्डायुक्त सड़कों की मरम्मत के लिए कई ज्ञापन प्रेषित किये गये. मगर शासन प्रशासन की ओर से इस पर कोई कार्रवाई नहीं की गई. जिसके कारण उन्हें अपने समर्थकों के साथ मजबूरन 24 अगस्त को एनटीडी चैराहा में चक्का जाम करना पड़ा.