अल्मोड़ा: पूर्व विधायक और पूर्व मंत्री मदन बिष्ट ने कोरोना से निपटने के लिए केंद्र और प्रदेश सरकार पर जमकर हमला बोला है. उन्होंने केंद्र सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि पीएम मोदी ने बिना सोचे समझे नोट बंदी की तरह अचानक लॉकडाउन लागू कर दिया. जिसके चलते पूरे देश के मजदूर परेशानी से जूझ रहे है.
मदन बिष्ट ने कहा कि सरकार ने देशभर में करोड़ो टॉयलेट बनाने का दावा किया था. लेकिन, वर्तमान में जो प्रवासी अपने घरों को लौट रहे हैं. उन्हें क्वारंटाइन करने के लिए पंचायत घर हो या स्कूल में एक भी टॉयलेट नही है. ऐसे में उनको होम क्वारंटाइन किया जा रहा है.