ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट को कांग्रेस ने बताया निराशाजनक अल्मोड़ा: देहरादून के एफआरआई में 8 और 9 दिसंबर को हुई दो दिवसीय इन्वेस्टर्स समिट को लेकर कांग्रेस ने इसे निराशाजनक बताया है. कांग्रेस के वरिष्ट नेता, पूर्व सांसद प्रदीप टम्टा सोमवार को अल्मोड़ा पहुंचे. उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की उत्तराखंड में की गई दो बार की यात्राओं को निराशाजनक बताया.
उन्होंने कहा जनता को उम्मीद थी कि ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट के माध्यम से उत्तराखंड को कुछ मिलेगा. पलायन कर रहे उद्योगों को रोकने के लिए नियमों में कुछ शिथिलता बरती जाएगी, लेकिन ऐसा कुछ नहीं हुआ. कहा सोचा था बागेश्वर टनकपुर रेल लाइन और सड़कों के सुधारीकरण का कार्य होगा लेकिन ऐसा कुछ नहीं हुआ. उन्होंने कहा लोगों को उम्मीद होती है की जब कोई प्रधानमंत्री उनके राज्य का दौरा करता है तो वहां का विकास होगा, लेकिन प्रधानमंत्री ने कुछ नहीं दिया. कुल मिलाकर प्रधानमंत्री के दौरे से निराशा ही हाथ लगी है.
पढ़ें-Uttarakhand PRD Act में संशोधन के बाद सुरक्षा गार्ड तक ही सीमित नहीं रहेंगे जवान, मिलेंगी ये सुविधाएं
लोक सभा चुनाव में पांचों सीटें कांग्रेस जीतेगी:पूर्व सांसद प्रदीप टम्टा ने कहा कांग्रेस आगामी लोक सभा चुनाव के लिए प्रतिबद्ध है. उन्होंने कहा ये पार्टी का काम है कि वह उत्तराखंड की पांचों लोक सभा सीटों में किसको चुनाव लड़ाएगी, लेकिन इतना तय है की आगामी लोक सभा चुनाव में उत्तराखंड की पांचों सीटों पर कांग्रेस की जीत होगी. उन्होंने कहा मोदी सरकार ने अपने 10 वर्षों के कार्यकाल में उत्तराखंड राज्य को कुछ नहीं दिया. उन्होंने कहा उत्तराखंड से विशेष राज्य का दर्जा छीन लिया, ग्रीन बोनस राज्य को मिलना था वह नहीं दिया. कुमाऊं में एम्स बन सकता था लेकिन नहीं दिया.
पढ़ें-PRD स्थापना दिवस पर मुख्यमंत्री धामी के सामने हंगामा, मांगी इच्छा मृत्यु, निदेशक को बोले- आंख मत दिखाना
लोकसभा में दावेदारी को लेकर क्या कहा:पूर्व सांसद प्रदीप टम्टा में आगामी लोक सभा चुनाव में टिकट की दावेदारी को लेकर कहा कि यह पार्टी का काम है. इसमें मेरी कोई दावेदारी नहीं है. मेरा काम पार्टी के साथ खड़ा रह कर जीत का माहौल तैयार करना है.