उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

अल्मोड़ा: स्वतंत्रता संग्राम सेनानी के गांव से हरदा ने शुरू की पदयात्रा - हरदा ने

हरदा ने शनिवार को जैंती और सालम क्षेत्र के स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के गांवों में पदयात्रा अभियान चलाया. इस मौके पर उन्होंने शहीदों के परिजनों से मुलाकात भी की.

हरिश रावत ने पदयात्रा अभियान चलाया

By

Published : Aug 24, 2019, 9:51 AM IST

अल्मोड़ाः पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने सूबे में लगातार पदयात्रा के जरिए अपनी सक्रियता बनाई हुई है. इसी कड़ी में हरदा ने शनिवार को जैंती और सालम क्षेत्र के स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के गांवों में पदयात्रा अभियान चलाया. इस मौके पर उन्होंने शहीदों के परिजनों से मुलाकात भी की. इस दौरान उनके साथ राज्यसभा सांसद प्रदीप टम्टा और पूर्व स्पीकर गोविन्द सिंह कुन्जवाल भी मौजूद रहे.

हरिश रावत ने की पदयात्रा.

बता दें कि पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत और कांग्रेस नेताओं ने स्वतंत्रता संग्राम सेनानी स्व. मर्चू राम के गांव कुटौली से पदयात्रा शुरू की. जिसके तहत वह कई गांवों की यात्रा करते हुए दाड़मी राम सिंह धौनी की घर पहुंचे. उन्होंने ग्रामीण महिलाओं के साथ चाचरी और झोड़े में भी प्रतिभाग किया.

हरीश रावत ने कहा कि सालम क्रांति मंच द्वारा आयोजित तीन दिवसीय पदयात्रा में मुझे भी प्रतिभाग करने का मौका मिला जोकि मेरा सौभाग्य है. इस दौरान उन्होंने शहीदों और स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के परिजनों को शॉल ओढ़ाकर सम्मानित भी किया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details