अल्मोड़ा: जिले के भिकियासैंण के बाड़ीकोट क्षेत्र में पिछले महीने आतंक का पर्याय बन चुके आदमखोर गुलदार ने मासूम बच्ची को अपना निवाला बना लिया था. बीती देर रात शिकारियों ने आदमखोर गुलदार को गोली मारी थी, लेकिन ज्यादा अंधेरा होने की वजह से उसका शव नहीं बरामद हुआ था. वहीं, आज यानी मंगलवार की सुबह गुलदार का शव बरामद कर लिया गया है, जिसके बाद स्थानीय लोगों ने राहत की सांस ली.
बता दें कि 19 सितंबर की देर शाम भिकियासैंण नगर पंचायत के गांधी नगर वॉर्ड स्थित बाड़ीकोट में घर के बाहर खेल रही एक 7 वर्षीय दिव्या नाम की बालिका को गुलदार उठा ले गया था. परिजनों ने काफी खोजबीन की लेकिन वो नहीं मिली. वहीं, दूसरे दिन बालिका का शव झाडिय़ों में पड़ा मिला, जिसके बाद स्थानीय लोगों ने वन विभाग से गुलदार को आदमखोर घोषित करने की मांग की थी. वन विभाग की सिफारिश के बाद 23 सितंबर को वन्यजीव प्रतिपालक ने गुलदार को आदमखोर घोषित कर दिया था, जिसके बाद जाने माने शिकारी लखपत सिंह रावत समेत कई शिकारियों को आदमखोर गुलदार को मारने के काम मे लगाया गया था.