सोमेश्वर: चनौदा न्याय पंचायत के गुरुड़ा गांव के जंगल में शीतकाल में लगी आग से काफी वन संपदा को नुकसान हुआ है. वन विभाग के जंगल मे लगी आग के वन पंचायत गुरुड़ा के जंगल के करीब पहुंचने पर महिला पंचायत सदस्यों और अन्य ग्रामीणों ने आग पर काबू पाने के लिए कड़ी मशक्कत की. गुरुड़ा के जंगल में लगी आग से धुआं उठने से क्षेत्र में भी धुंध छाई रही. वहीं सूचना के बाद भी वन महकमे के कर्मचारी मौके पर न पहुंचने पर लोगों में खासा रोष है.
वार्ड सदस्य दया बोरा के नेतृत्व में गुरुड़ा गांव की एक दर्जन से अधिक महिलाओं ने काफी देर तक आग बुझाने का कार्य किया. महिलाओं और ग्रामीणों ने पिरूल को हटाकर आग को फैलने से रोका. जिसके बाद लोगों ने राहत की सांस ली.