अल्मोड़ा: रानीखेत तहसील के ईड़ा गांव के जंगलों में लगी आग ने विकराल रूप लेते हुए गांव के आबादी के करीब पहुंच गयी है. जिसके बाद से ही ग्रामीणों में हड़कंप मचा हुआ है. ग्रामीण आग को बुझाने में जुटे हुए हैं. सूचना पर मौके पर आग बुझाने फायर सर्विस की टीम भी पहुंची हुई है.
भीषण आग के आबादी के करीब पहुंचने पर ग्रामीणों में भय का माहौल है. ग्रामीणों का कहना है कि इस आग से अब तक नवगांव व कांडा के जंगल जलकर राख हो चुके हैं. अब आग ईड़ा गांव के करीब पहुंच गयी है. ग्रामीण आग बुझाने में लगे हैं, साथ ही ग्रामीणों ने इसकी सूचना वन विभाग व फायर सर्विस को दी है. आग की सूचना मिलने पर मौके पर फायर सर्विस रानीखेत यूनिट पहुंची है.