अल्मोड़ा:पहाड़ों में इस बार जाड़ों के सीजन में भी जंगलों में आग की घटनाएं देखने को मिली. जिससे हजारों हेक्टेयर वन संपदा जलकर खाक हो गई. वहीं ग्रामीण क्षेत्रों में इंसान के भी आग की चपेट में आकर झुलसने की घटनाएं सामने आई. फायर सीजन नजदीक आने वाला है. ऐसे में जंगलों की आग से निपटने के लिए अल्मोड़ा वन विभाग तैयारियों में जुट गया है.
जंगलों की आग पर काबू पाने के लिए वन विभाग ने वन पंचायत परामर्शदात्री समिति के पदाधिकारियों की बैठक बुलाई. इस दौरान वन विभाग ने फायर सीजन के दौरान आग पर काबू पाने के लिए गहन विचार-विमर्श किया गया. बैठक में वन विभाग के अधिकारियों ने जंगलों में आग पर काबू पाने के लिए वन पंचायत और वन पंचायत के सदस्यों के सहयोग की अपील की. विभागीय अधिकारियों का कहना है कि वन पंचायत, वन सरपंच और वन विभाग मिलकर काम करेगा तो जंगलों की आग में काफी हद तक काबू पाया जा सकेगा.