अल्मोड़ा: कारखाना बाजार के एक फॉर्चून दुकान से 4 विदेशी नागरिक सामान लेने पहुंचे. इस दौरान उन्होंने दुकानदार से करेंसी एक्सचेंज की और दुकानदार की आंखों में धूल झोंककर 12 हजार रुपए पर हाथ साफ कर दिया और मौके से फरार हो गए. मामले में दुकानदार ने पुलिस को तहरीर दी. दुकानदार ने बताया कि सभी आरोपी टर्की के नागरिक हैं.
पुलिस को दी तहरीर में पीड़ित दुकानदार नवीन चंद्र पांडे ने बताया कि बुधवार शाम को कारखाना बाजार स्थित उसकी दुकान में सामान खरीदने के बहाने 4 विदेशी नागरिक आए. जिनमें 3 पुरुष और एक माहिला शामिल थी. यह विदेशी नागरिक नवीन की आंखों में धूल झोंककर 12 हजार रुपये उड़ा ले गए. दुकानदार ने बताया कि पूछताछ में ये विदेशी पर्यटक अपने को टर्की का नागरिक बता रहे थे.