रानीखेत:खिलाड़ियों को तराशकर राष्ट्रीय फलक पर पहुंचाने वाले वयोवृद्ध फुटबाल कोच मो. इदरीश बाबा का शनिवार की देर शाम निधन हो गया. वह पिछले लंबे समय से कैंसर रोग से जूझ रहे थे. उनका यहां राजकीय अस्पताल में उपचार चल रहा था. मो. इदरीश बाबा के निधन पर नैनीताल सांसद अजय भट्ट, विधायक करन माहरा समेत कई खेल प्रेमियों ने भी दुःख जताया है.
बता दें कि 79 वर्षीय मो. इदरीश बाबा ने अपना सारा जीवन फुटबाल और खिलाड़ियों को प्रशिक्षित करने में लगा दिया. उनके निधन का समाचार सुनकर खेल प्रेमी, जनप्रतिनिधि और अन्य लोग अस्पताल पहुंचे.
फुटबॉल को समर्पित रहा बाबा का जीवन
शुरुआती दौर में नगर के एसएन हास्पिटल में उनका उपचार किया गया. इसके बाद हल्द्वानी चिकित्सालय में कई टेस्ट हुए. इसी के आधार पर पता लगा कि उनकी आहार नाल में कैंसर है. वह खाना नहीं खा पा रहे थे. शनिवार की देर शाम उन्होंने अस्पताल में अंतिम सांसें ली. कल उन्हें सुपुर्दे खाक किया जाएगा.
पढ़ें- आईपीएल-13 : 13वें प्रयास में पहली बार चैम्पियन बनना चाहेंगे दिल्ली कैपिटल्स
वहीं, इदरीश बाबा के निधन से रानीखेत में फुटबाल के एक युग का अंत हो गया है. बाबा का सर्वस्व फुटबाल के लिए समर्पित रहा. सुबह और शाम के वक्त वह खिलाड़ियों के साथ खेल मैदान में दिखते थे. वह कहते थे कि खेल से युवाओं का सही मार्गदर्शन होता है. दो माह पहले तक वह राजपुरा मैदान बच्चों के साथ फुटबाल खेलते दिखे थे, लेकिन इसके बाद उनका स्वास्थ्य निरंतर गिरता चला गया.
उधर, जीवन के आखिरी दिनों में वह मुफलिसी के दिन गुजारने को मजबूर हो गए. मीडिया में खबरें आने के बाद उनके शिष्यों और जनप्रतिनिधियों ने उनकी सुध ली, जिसके बाद कई लोगों ने मदद के लिए आगे आए थे.