अल्मोड़ा: कोराना महामारी को लेकर जारी लाॅकडाउन के बीच सरकार द्वारा दुकानों के खुलने के समय में बढ़ोत्तरी कर दी गई है. जिसके बाद से उमड़ रही भीड़ पर काफी हद तक नियंत्रण हो चुका है.
दरअसल, सरकार द्वारा जारी आदेश पर सुबह 7 बजे से 10 बजे तक आवश्यक वस्तुओं की दुकानें खोली जा रही थीं. जिसके कारण बाजारों में सुबह के समय काफी भीड़ उमड़ने से सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां उड़ रही थीं. लेकिन, नया आदेश जारी होने के बाद अब सुबह 7 से दोपहर 1 बजे तक बाजार खुलने से भीड़ काफी कम हो गई है.
बता दें कि कोराना महामारी के रोकथाम को लेकर जहां इन दिनों पूरे देश को लाॅकडाउन किया गया है. वहीं राज्य सरकार द्वारा खाद्यान्न समेत आवश्यक सेवाओं की पूर्ति के लिए दुकानों के खुलने का समय निर्धारित किया गया है. विगत दिनों आवश्यक सेवाओं की दुकानें 3 घंटे तक खुल रही थीं. जिससे बाजारों में काफी मात्रा में लोगों की खरीदारी करने के लिए भीड़ उमड़ रही थी. यही नहीं लोग इस कारण सामाजिक दूरी का भी खुला उल्लंघन कर रहे थे.
वहीं खाद्य सुरक्षा अभिहित अधिकारी ए.एस रावत ने बताया कि अल्मोड़ा में खाद्यान्न की कोई कमी नहीं है. अल्मोड़ा जिले के लिए पर्याप्त मात्रा में खाद्यान्न उपलब्ध है. जिसके कारण लोगों को चिंता करने की बात नहीं है. उन्होंने लोगों से लाॅकडाउन का पूर्ण पालन करने की अपील की.