उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

अल्मोड़ा: कोरोना संक्रमण के पांच नए मामले आए सामने

अल्मोड़ा में कोरोना संक्रमण के पांच नए मामले सामने आए हैं. इसके साथ ही अल्मोड़ा में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 12 पहुंच गया है.

almora corona virus news, अल्मोड़ा में पांच नए कोरोना केस
अल्मोड़ा में कोरोना संक्रमण के पांच नए मामले.

By

Published : May 24, 2020, 5:18 PM IST

अल्मोड़ा: प्रदेश में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा तेजी से बढ़ता जा रहा है. अल्मोड़ा में रविवार को 5 नए कोरोना पॉजिटिव मामले सामने आए हैं. ये सभी लोग पिछले दिनों मुंबई और गुड़गांव से आए थे.

पॉजिटिव पाए गए पांच लोगों में से दो ताड़ीखेत ब्लॉक, एक द्वाराहाट, एक धौलादेवी (महिला) और एक हवालबाग ब्लॉक के हैं. अल्मोड़ा में अब कोरोना के कुल मामले बढ़कर 12 हो चुके हैं, जिसमें से दो लोग अब तक स्वस्थ्य होकर घर जा चुके हैं. बता दें कि विगत दिनों मुंबई और गुरुग्राम से पहुंचे लोगों को नगर के विभिन्न क्वारंटाइन सेंटरों में रखा गया था.

यह भी पढ़ें-ऋषिकेश एम्स में सामने आये कोरोना के पांच नये मामले, हेल्थ वर्कर भी निकला पॉजिटिव

दो लोगों को को बेस चिकित्सालय, दो को डीनापानी क्वारंटाइन सेंटर और एक को रानीखेत चिकित्सालय में क्वारंटाइन कर उनके जांच सैम्पल हल्द्वानी लैब में भेजे गए थे, जिनकी जांच रिपोर्ट आज पॉजिटिव आई है. वहीं बात अगर प्रदेश की करें तो प्रदेश में कोरोना संक्रमितों का कुल आंकड़ा 297 पहुंच गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details