अल्मोड़ा: जंगली मशरूम खाने से झारखंड निवासी पांच मजदूरों की तबीयत बिगड़ गई. जिन्हें 108 एंबुलेंस की मदद से जिला अस्पताल पहुंचाया गया. वहीं, अब इस मजदूरों की हालात खतरे से बाहर बताई जा रही है. सभी अल्मोड़ा स्थित डोल आश्रम में मजदूरी का काम करते हैं.
पढ़ें:उत्तराखंड में बारिश बनी मुसीबत, अब तक 35 से ज्यादा लोगों ने गंवाई जान
बता दें कि अल्मोड़ा नगर से लगभग 40 किलोमीटर दूर स्थित डोल आश्रम में झारखंड निवासी सभी मजदूर काम करते हैं. पिछले दिनों इन पांचों ने जंगल से जहरीले मशरूम लाकर सब्जी बना ली थी. जिसे खाकर अचानक मजदूरों की तबियत बिगड़ने लगी और दो मजदूर बेहोश हो गए.
वहीं, स्थानीय लोगों की मदद से इन मजदूरों को 108 एंबुलेंस के जरिए अल्मोड़ा जिला अस्पताल लाया गया. जहां सभी का इलाज चल रहा है. डॉक्टर प्रकाश वर्मा का कहना है कि अब पांचों की हालत खतरे से बाहर है, लेकिन अभी एक हफ्ते तक उन्हें अस्पताल में ही रखा जाएगा.