रानीखेत: ताड़ीखेत-पीपली मोटर मार्ग पर कार से घूमने निकले पांच युवकों की कार अनियंत्रित होकर खाई में गिर गई. जिसमें पांचों घायल हो गये. स्थानीय ग्रामीणों और पुलिस की मदद से युवकों को खाई से निकाला गया और उपचार के लिए रानीखेत चिकित्सालय में भर्ती किया गया. उधर, लॉकडाउन उल्लघंन के आरोप में पुलिस ने पांचों युवकों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है.
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, लाॅकडाउन के दौरान गनियाद्यौली निवासी कमल सिंह अपनी कार में चार अन्य दोस्तों के साथ पीपली की ओर घूमने जा रहे थे. लेकिन, गनियाद्यौली लौटते समय उनकी कार अनियंत्रित होकर खाई में जा गिरी. 108 सेवा की मदद से युवकों को उपचार के लिए ताड़ीखेत प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया गया. ताड़ीखेत में प्राथमिक उपचार के बाद युवकों को रानीखेत चिकित्सालय रेफर कर दिया गया.