अल्मोड़ा: सांस्कृतिक नगरी अल्मोड़ा में जिलाधिकारी नितिन भदौरिया ने 32 यात्रियों को पं. दीनदायल उपाध्याय मातृ-पितृ तीर्थाटन योजना के तहत बदरीधाम के लिए रवाना किया. इन यात्रियों में 30 महिलाएं और दो पुरुष शामिल हैं.
बुजुर्गों को मिल रहा तीर्थाटन योजना का लाभ, अल्मोड़ा से 32 यात्री बदरीनाथ रवाना - डी.एम.
उत्तराखंड सरकार ने पं. दीनदायल उपाध्याय मातृ-पितृ तीर्थाटन योजना के तहत बुजुर्ग लोगों के लिए नि:शुल्क यात्रा की व्यवस्था की है. इसी कड़ी में जिलाधिकारी अल्मोड़ा ने कहा कि पर्यटन विभाग द्वारा संचालित इस योजना को हर ब्लॉक तक पहुंचने का प्रयास भी किया जा रहा है.
बता दें उत्तराखंड सरकार ने पं. दीनदायल उपाध्याय मातृ-पितृ तीर्थाटन योजना के तहत बुजुर्ग लोगों के लिए नि:शुल्क यात्रा की व्यवस्था की है. इसी कड़ी में जिलाधिकारी अल्मोड़ा ने सोमवार को 32 यात्रियों को बदरीनाथ धाम के लिए रवाना किया. इस मौके पर जिलाधिकारी ने कहा कि पर्यटन विभाग द्वारा संचालित इस योजना को हर ब्लॉक तक पहुंचाने का प्रयास भी किया जा रहा है.
डीएम ने बताया कि यात्रा में सभी लोगों का विशेष ध्यान रखा जाएगा. यात्रा के लिए रवाना हुए यात्रियों का पहला दल चौखुटिया-गैरसैंण मार्ग से होते हुए मंगलवार को पीपलकोटी में विश्राम करेगा. जिसके बाद दूसरे दिन वे बदरीनाथ के दर्शन करेंगे और अगले दिन कर्णप्रयाग होते हुए वे वापस अल्मोड़ा पहुंचेंगे.