उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

बुजुर्गों को मिल रहा तीर्थाटन योजना का लाभ, अल्मोड़ा से 32 यात्री बदरीनाथ रवाना

उत्तराखंड सरकार ने पं. दीनदायल उपाध्याय मातृ-पितृ तीर्थाटन योजना के तहत बुजुर्ग लोगों के लिए नि:शुल्क यात्रा की व्यवस्था की है. इसी कड़ी में जिलाधिकारी अल्मोड़ा ने कहा कि पर्यटन विभाग द्वारा संचालित इस योजना को हर ब्लॉक तक पहुंचने का प्रयास भी किया जा रहा है.

अल्मोड़ा से तीर्थाटन योजना के तहत 32 यात्री बदरीनाथ रवाना

By

Published : Jul 9, 2019, 11:06 AM IST

Updated : Jul 9, 2019, 12:08 PM IST

अल्मोड़ा: सांस्कृतिक नगरी अल्मोड़ा में जिलाधिकारी नितिन भदौरिया ने 32 यात्रियों को पं. दीनदायल उपाध्याय मातृ-पितृ तीर्थाटन योजना के तहत बदरीधाम के लिए रवाना किया. इन यात्रियों में 30 महिलाएं और दो पुरुष शामिल हैं.

बता दें उत्तराखंड सरकार ने पं. दीनदायल उपाध्याय मातृ-पितृ तीर्थाटन योजना के तहत बुजुर्ग लोगों के लिए नि:शुल्क यात्रा की व्यवस्था की है. इसी कड़ी में जिलाधिकारी अल्मोड़ा ने सोमवार को 32 यात्रियों को बदरीनाथ धाम के लिए रवाना किया. इस मौके पर जिलाधिकारी ने कहा कि पर्यटन विभाग द्वारा संचालित इस योजना को हर ब्लॉक तक पहुंचाने का प्रयास भी किया जा रहा है.

अल्मोड़ा से तीर्थाटन योजना के तहत 32 यात्री बदरीनाथ रवाना

डीएम ने बताया कि यात्रा में सभी लोगों का विशेष ध्यान रखा जाएगा. यात्रा के लिए रवाना हुए यात्रियों का पहला दल चौखुटिया-गैरसैंण मार्ग से होते हुए मंगलवार को पीपलकोटी में विश्राम करेगा. जिसके बाद दूसरे दिन वे बदरीनाथ के दर्शन करेंगे और अगले दिन कर्णप्रयाग होते हुए वे वापस अल्मोड़ा पहुंचेंगे.

Last Updated : Jul 9, 2019, 12:08 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details