सोमेश्वर: गुरुड़ा गांव से सटे छतार के जंगल में दो दिनों से आग लगी है. ग्रामीण महिलाओं ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया. आग लगने के कारण वन संपदा जलकर राख हो गई है. वहीं, वन्य जीव आबादी वाले क्षेत्रों की ओर रुख कर रहे हैं.
ग्रामीणों का आरोप है कि वन विभाग को सूचना देने के बाद भी कोई कर्मचारी आग बुझाने मौके पर नहीं पहुंचा.
पढ़ें:मसूरी से देहरादून आ रही कार सड़क से लुढ़की, 2 की मौत, 5 घायल
ग्राम प्रधान कुंदन बोरा, हरीश बोरा, लीला देवी, द हंगर प्रोजेक्ट की संयोजक पुष्पा बोरा, मुन्नी देवी, शोभा देवी, हर्षित बोरा, अनिता बोरा, पुष्पा देवी, विमला देवी, राजू राम सहित गांव की कई ग्रामीण महिलाओं ने काफी देर तक आग बुझाने का कार्य किया. बमुश्किल आग पर काबू पाया.