उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

अल्मोड़ा में रेस्टोरेंट में लगी आग, लोगों की सक्रियता से टाल बड़ा हादसा - अल्मोड़ा के प्रमुख लाला बाजार

अल्मोड़ा के पुरानी सब्जी मंडी में स्थित एक रेस्टोरेंट में आग लग गई. स्थानीय लोगों ने तत्परता से आग बुझा ली. जिससे बड़ा हादसा टल गया. बताया जा रहा है कि सिलेंडर बदलने के दौरान आग भड़की थी.

Almora Restaurant fire
अल्मोड़ा में रेस्टोरेंट में लगी आग

By

Published : Apr 26, 2023, 5:27 PM IST

अल्मोड़ाः पुरानी सब्जी मंडी में स्थित एक रेस्टोरेंट में अचानक आग लग गई. आग की खबर फैलते ही क्षेत्र में हड़कंप मच गया. काफी संकरी गली होने के कारण आग बुझाने में लोगों को कड़ी मशक्कत करनी पड़ी. स्थानीय लोगों की सक्रियता के चलते एक बड़ा हादसा होने से टल गया.

अल्मोड़ा के प्रमुख लाला बाजार के पीछे पुरानी सब्जी मंडी है. जहां पर वर्तमान में छोटे-छोटे रेस्टोरेंट बने हैं. इन्ही में से एक रेस्टोरेंट में आग लग गई. जिसके बाद अफरा-तफरी का माहौल हो गया. रेस्टोरेंट संचालक रतन ने बताया कि गैस समाप्त होने पर उसने गैस सिलेंडर बदला. सिलेंडर बदलने के बाद जैसे ही गैस जलाई तो सिलेंडर ने आग पकड़ ली. जिसके बाद तेजी से आग फैल गई.
पढ़ें-रानीखेत में एटीएम तोड़ने का प्रयास, नैनीताल बैंक और डाकघर खंगाल चुके हैं चोर

आग लगने की सूचना आस पास के लोगों को मिली तो वो दौड़कर मौके पर पहुंचने और आग बुझाने में जुट गए. इस दौरान फायर ब्रिगेड को भी सूचना दी गई, लेकिन फायर ब्रिगेड के पहुंचने से पहले ही स्थानीय लोगों ने सक्रियता दिखाते हुए आग पर काबू पा लिया. जिसकी वजह से आग भड़कने से थम गया.

बेहद तंग है गलियां, हादसे को दावत दे रहे सरियाःअल्मोड़ा के पुरानी सब्जी मंडी में दुकानें इतनी बेतरतीब बनाई गई है कि दुकानों के आगे से दो लोग एक साथ नहीं निकल सकते हैं. नगर पालिका की इन दुकानों को पूरा रास्ता घेर कर बनाया गया है. वहीं, इन दुकानों के ऊपर बना पार्क भी नीचे से जीर्ण क्षीर्ण हो चुका है. जिसकी जंग लगी सरिया और पिलर साफ तौर पर किसी हादसे को दावत देता नजर आ रहा है. यह जानते हुए भी पालिका और प्रशासन आंखे मूंदे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details