अल्मोड़ाः जागेश्वर धाम के पास स्थित नैनीगूंठ ग्राम पंचायत के थल तोक में एक आवासीय मकान में भीषण आग लग गई. देखते ही देखते आग विकराल हो गई. जिससे घर में रखा सारा सामान जलकर स्वाहा हो गया. ग्रामीणों ने आग बुझाने की काफी कोशिश की, लेकिन आग तक तक काफी फैल चुकी थी. जिस पर काबू पाना मुश्किल था. बताया जा रहा है कि जिस वक्त मकान में आग लगी, उस वक्त भवन स्वामी और उनके परिजनों के घर पर मौजूद नहीं थे. जिससे बड़ा हादसा टल गया.
जानकारी के मुताबिक, गुरुवार की सुबह थल तोक निवासी भैरव दत्त पांडे पुत्र चूड़ामणी पांडे के मकान में अचानक आग लग गई. घर से धुआं निकलता देख कुछ ग्रामीण मौके पर पहुंचे. उन्होंने इसकी सूचना सभी ग्रामीणों को दी. जिसके बाद गांव के सभी लोग मौके पर पहुंचे और आग पर काबू पाने का प्रयास किया. उन्होंने आस पास के घरों से पानी और मिट्टी से आग बुझाने की कोशिश की, लेकिन वो आग बुझाने में नाकाम रहे.
ये भी पढ़ेंःबच्चों से भरी स्कूल बस में लगी आग, मची चीख पुकार, ऐसे बची जानें