अल्मोड़ा:शहर के बीएसएनएल एक्सचेंज ऑफिस में देर रात आग लग गई. आग लगने से बीएसएनएल का सर्वर रूम पूरी तरह से जल गया है. आग की सूचना फायर ब्रिगेड को दी गयी. सूचना पर मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड के वाहनों ने घंटों मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया है. आग लगने के चलते अल्मोड़ा, बागेश्वर, चम्पावत और पिथौरागढ़ की संचार सेवाएं ठप हो गई हैं.
अल्मोड़ा में आग से बीएसएनएल का सर्वर रूम हुआ खाक, कई जिलों की संचार सेवा ठप - बीएसएनएल एक्सचेंज में आग
अल्मोड़ा के बीएसएनएल एक्सचेंज ऑफिस में बीते देर रात आग लग गई. सूचना पाकर मौके पर पहुंचे फायर ब्रिगेड कर्मचारियों ने आग पर बमुश्किल काबू पाया. बीएसएनएल एक्सचेंज में आग लगने के चलते अल्मोड़ा, बागेश्वर, चम्पावत और पिथौरागढ़ की संचार सेवाएं ठप हो गई हैं.
गौर हो कि आग के कारण बीएसएनएल को 80 से 90 लाख के नुकसान का आकलन किया जा रहा है. आग का कारण शॉर्ट सर्किट बताया जा रहा है. प्राप्त जानकारी के अनुसार देर रात करीब 11बजे बीएसएनएल के सर्वर रूम में आग लग गयी. धीरे धीरे आग की लपटों से पूरा सर्वर रूम घिर गया. आग की सूचना फायर ब्रिगेड को दी गयी. प्रभारी अग्निशमन अधिकारी उमेश परगाईं ने बताया कि रात करीब 11 बजे सूचना पर दमकल की टीम तत्काल भेज दी गई थी. दमकल के दो वाहनों ने घंटेभर की मशक्कत के बाद बमुश्किल आग पर काबू पाया.
आग से बीएसएनएल का पूरा सर्वर रूम जल गया. बीएसएनएल के जूनियर टेलीकॉम अधिकारी सुरेश चंद्र ने बताया कि शार्ट सर्किट से यह आग लगी है. इससे करीब 80 से 90 लाख का बीएसएनएल को नुकसान का आकलन है. इधर, आग के बाद से ही क्षेत्र में लगभग सभी नेटवर्क प्रदाताओं की संचार व्यवस्था ठप हो गई है.