उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

अल्मोड़ा: BSNL एक्सचेंज में आग से उपकरण खाक - अल्मोड़ा बीएसएनएल एक्सचेंज में लगी आग

अल्मोड़ा में बीएसएनएल के ओएफसी रूम में भीषण आग लग गई. सूचना पर पहुंची फायर ब्रिगेड की टीम ने कई घंटों की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया. आग से पूरा ओएफसी रूम जलकर खाक हो गया.

almora
अल्मोड़ा

By

Published : Jun 3, 2020, 7:50 PM IST

अल्मोड़ा: जिला मुख्यालय में स्थित बीएसएनएल के एक्सचेंज में मंगलवार देर रात शॉर्ट-सर्किट के कारण भीषण आग लग गई. मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की गाड़ियों ने कई घंटों की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया. आग लगने से ओएफसी रूम की केबल समेत कई उपकरण जलकर खाक हो गए. चार जिलों अल्मोड़ा, बागेश्वर, पिथौरागढ़ और चंपावत की संचार सेवाएं ठप हो गईं. फिलहाल बीएसएनएल के एक्सचेंज में काम चल रहा है. जल्द ही संचार सेवाएं दुरुस्त होने की उम्मीद है. आग से बीएसएनएल को लगभग 10 लाख का नुकसान हुआ है.

बता दें कि, मंगलवार की रात करीब साढ़े बारह बजे अल्मोड़ा में चर्च के पास स्थित बीएसएनएल के ओएफसी रूम में आग लग गई. सूचना पर पहुंची फायर ब्रिगेड की टीम ने कई घंटों की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया. लेकिन पूरा ओएफसी रूम आग से जलकर खाक हो गया. मोबाइल और इंटरनेट सेवाओं के साथ ही बैंकिंग सेवाएं भी पूरी तरह बंद हैं. बैंकों में भी आज कोई काम नहीं हो पाया है.

पढ़ें:उत्तराखंडः 3 पुलिस उपाधीक्षक समेत 5 अधिकारियों का तबादला

बीएसएनएल के जीएम एके गुप्ता ने बताया कि शॉर्ट-सर्किट के चलते आग लगी. इसकी सूचना तत्काल फायर ब्रिगेड को दी गई. सेवाओं को सुचारू करने का प्रयास किया जा रहा है. उन्होंने बताया कि आग लगने से लगभग 10 लाख का नुकसान बीएसएनएल को हुआ है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details