अल्मोड़ा:उत्तराखंड में गुरुवार को जिला पंचायत अध्यक्ष पद के लिए मतदान हुआ है. मतदान के दौरान अल्मोड़ा में बीजेपी सांसद अजय टम्टा और कांग्रेस कार्यकर्ताओं के बीच तीखी नोकझोंक हुई. इस दौरान दोनों पक्षों को बीच जमकर धक्का-मुक्की भी हुई. करीब आधे घंटे तक ये हाइवोल्टेज ड्रामा चलता रहा. हैरानी की बात ये रही कि मौके पर मौजूद पुलिसकर्मी भी इस दौरान मूकदर्शक बने रहे.
जानकारी के मुताबिक, मतदान के दौरान बीजेपी सांसद अजय टम्टा जिला पंचायत गेट के अंदर जा रहे थे. जिसका वहां मौजूद कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने विरोध किया और गेट पर ही हंगामा करना शुरू कर दिया. कांग्रेसियों का कहना था कि मतदान स्थल पर सिर्फ वोटरों और मीडिया प्रतिनिधियों को ही जाने की अनुमति दी गई है.
कांग्रेस-बीजेपी के बीच झड़प पढ़ें-पहाड़ों में भी बढ़ रहा वायु प्रदूषण, दीपावली के बाद से कई इलाकों में छाई धुंध
कांग्रेस का आरोप था कि बीजेपी सांसद टम्टा वोटरों को प्रभावित करने के लिए यहां आए थे. जिसमें पुलिस-प्रशासन ने भी उनका साथ दिया था. करीब आधे घंटे तक बीजेपी सांसद टम्टा और कांग्रेस के बीच में तीखी नोकझोंक होती रही. हालांकि, बाद में पुलिस के हस्तक्षेप के बाद यह मामला शांत हो गया. इस दौरान राज्यमंत्री रेखा आर्या, विधायक महेश नेगी, विधायक सुरेंद्र जीना भी मौके पर मौजूद थे.
पढ़ें- उत्तराखंड: ब्लॉक प्रमुख चुनाव में महिलाओं ने लहराया परचम, 63 फीसदी सीटों पर जमाया कब्जा
पूर्व विधानसभा स्पीकर और कांग्रेस विधायक गोंविद सिंह कुंजवाल ने आरोप लगाया कि बीजेपी धनबल की जरिए चुनाव का प्रभावित करने की कोशिश कर रही है. कांग्रेस किसी भी सूरत में बीजेपी को कामयाब नहीं होने देगी. वहीं, बीजेपी कार्यकर्ताओं का कहना है कि कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने गेट पर इकट्ठा होकर उनके सदस्यों को प्रभावित करने का प्रयास किया.