अल्मोड़ा: द्वाराहाट विधानसभा क्षेत्र में रवाड़ी जिला पंचायत सीट हॉट सीट में शुमार हो गई है. इस सीट पर पूर्व विधायक मदन बिष्ट ने अपनी पत्नी उमा बिष्ट को मैदान में उतारा है, जबकि बीजेपी ने प्रदेश कार्यकारिणी के सदस्य अनिल शाही को मैदान में उतारा है.
अनिल शाही विधानसभा चुनाव में द्वाराहाट सीट से टिकट के प्रबल दावेदार थे, लेकिन पार्टी ने आखिरी वक्त उनकी जगह महेश नेगी को टिकट दे दिया था. अनिल शाही जिला पंचायत अध्यक्ष पद की होड़ में भी हैं. इसलिए वे लंबे समय से जिला पंचायत की रवाड़ी सीट से तैयारी में जुटे हैं. बीजेपी ने उन्हें यहां से अपना उम्मीदवार बनाया है.
वहीं दूसरी ओर चुनावी रणनीति में कुशल माने जाने वाले पूर्व विधायक मदन बिष्ट की पत्नी उमा बिष्ट ने मैदान में उतारकर सबको चौंका दिया है. दो बच्चों के नियम के चलते कांग्रेस के कई दिग्गज रेस से बाहर हो गए थे. ऐसे में बिष्ट ने अच्छा मौका देखकर अपनी पत्नी की मैदान में उतार दिया.
पढ़ें-पंचायती चुनाव के नामांकन पत्रों की जांच शुरू, 2 पंचायत सदस्यों के प्रपत्र निरस्त
बता दें कि जिला पंचायत की इस सीट के अंतर्गत 26 ग्राम पंचायतें आती है. अनिल शाही डोडल गांव के रहने वाले हैं, जबकि उमा बिष्ट ईड़ा शेरा गांव की हैं. इस चुनाव में जहां एक तरफ बीजेपी के युवा नेता का भविष्य दाव पर है तो वहीं दूसरी तरफ पूर्व विधायक बिष्ट पत्नी भी इस चुनाव में अपना भाग्य अंजाम रही है.