अल्मोड़ा: रैलकोट इलाके में एक शराबी पिता ने पहले अपने बेटे को जहरीला पदार्थ दिया और फिर खुद भी जहर खाकर आत्महत्या करने की कोशिश की. परिजनों ने दोनों को पास के अस्पातल में भर्ती कराया, जहां बच्चे की हालत अभी स्थिर बनी हुई है, जबकि पिता का हालत गंभीर बताई जा रही है.
जानकारी के मुताबिक रैलकोट निवासी रोहित (25) शुक्रवार दोपहर को शराब के नशे में घर पहुंचा था, जहां उसने पहले अपने दस साल के बच्चे को कीट नाशक दवा पिलाई. कीट नाशक पीने के बाद जब बच्चे के तबीयत खराब होने लगी तो ग्रामीणों उसे लेकर जिला अस्पातल पहुंचे. इसी दौरान रोहित ने भी कीटनाशक खाकर खुदकुशी करने की कोशिश की, उसे भी ग्रामीणों ने अस्पताल में भर्ती कराया.