उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

थाना दिवसः किसानों ने जंगली जानवरों से खेती बचाने की लगाई गुहार - जंगली जानवरों से खेती को नुकसान

सोमेश्वर कोतवाली में थाना दिवस के मौके पर पुलिस क्षेत्राधिकारी वीर सिंह ने लोगों की समस्याएं सुनी. ग्रामीणों ने जंगली जानवरों से खेती को बचाने और आवारा मवेशियों पर लगाम लगाने की मांग की.

someshwar news
थाना दिवस

By

Published : Feb 4, 2020, 7:57 PM IST

सोमेश्वरःकोतवाली में आयोजित थाना दिवस पर पुलिस क्षेत्राधिकारी वीर सिंह ने जनता की समस्याओं को सुना. इस दौरान स्थानीय जनप्रतिनिधियों ने पुलिस विभाग से जुड़ी समस्याएं रखी. साथ ही खेती को जंगली जानवरों से बचाने की गुहार लगाई. जबकि, पुलिस क्षेत्राधिकारी ने कोतवाली का निरीक्षण भी किया. जहां पर उन्होंने व्यवस्थाओं को चाक-चौबंद करने के जरूरी दिशा-निर्देश दिए.

स्थानीय लोगों ने बताया कि आवारा मवेशी खेती को नुकसान पहुंचा रहे हैं. साथ ही बाजार में गंदगी फैलाने और सड़क पर जाम का कारण भी बन रहे हैं. जिसकी कोई सुध नहीं ली जा रही है. उन्होंने आवारा मवेशियों को गोरक्षा केंद्र भेजने की मांग की. उन्होंने कहा कि जंगली सुअर और बंदर जमकर खेती को बर्बाद कर रहे हैं. ऐसे में शहरों में आलू बेचने वाले बौरारौ घाटी के किसान अपने लिए बाहर से आलू खरीदने को विवश हैं. वहीं, उन्होंने बाहरी लोगों का सत्यापन कराने की भी मांग की.

सोमेश्वर कोतवाली में पुलिस क्षेत्राधिकारी ने सुनी समस्याएं.

ये भी पढ़ेंःसंतों ने की जनसंख्या नियंत्रण कानून बनाने की मांग, कहा- दो बच्चे से अधिक बच्चे पैदा करने वालों को नहीं हो मतदान का अधिकार

वहीं, सीओ वीर सिंह का कहना है कि पुलिस विभाग के अलावा स्थानीय समस्याएं उन्हें मिली हैं, सभी समस्याओं के समाधान के लिए संबंधित विभागों के उच्चाधिकारियों को भेजा जाएगा. साथ ही कहा कि उन्होंने शस्त्रागार, पुलिस अभिलेखों, भोजनालय, पुलिस आवास का निरीक्षण किया है. जहां पर व्यवस्थाओं को दुरुस्त करने के निर्देश दिए गए हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details