अल्मोड़ा:कोरोना को लेकर जारी लॉकडाउन के बीच लंबे समय से कृषि कार्य भी बाधित था. लेकिन, सरकार के आदेश के बाद पहाड़ी क्षेत्रों में किसानों ने कृषि कार्य प्रारंभ कर दिया है. साथ ही, जिले में काश्तकारों ने खरीफ की फसल के लिए जुताई, गुड़ाई और बुवाई का काम शुरू कर दिया है. वहीं, तमाम ग्रामीण क्षेत्रों में किसान सोशल डिस्टेंसिंग को ध्यान में रखते हुए धान और मंडुए की बुवाई में जुट गए हैं.
डीएम नितिन भदौरिया ने बताया कि वर्तमान में रबी की फसल की कटाई और मड़ाई का कार्य प्रारम्भ हो चुका है. दूसरी तरफ खरीफ फसलों की बुवाई भी चल रही हैं. उन्होंने बताया कि किसानों द्वारा पके हुए फसलों की कटाई, मड़ाई आदि का कार्य सैनेटाइज और सोशल डिस्टेंस के साथ किया जा सकता है, जिससे कि इस लाॅकडाउन में कृषि कार्य प्रतिबंधित नहीं है. लेकिन, किसानोंं को सरकार द्वारा प्राप्त निर्देशों का पालन करना अनिवार्य है.