अल्मोड़ा: विवेकानंद पर्वतीय कृषि अनुसंधान संस्थान अल्मोड़ा ने शहर में एक किसान मेले का आयोजन किया. इस किसान मेले में अल्मोड़ा के अलावा बागेश्वर, पिथौरागढ़ और चंपावत के किसानों ने शिरकत की, जहां उन्होंने उन्नत खेती के बारे में जानकारी ली. मेले का उद्घाटन सांसद अजय टम्टा और विधानसभा उपाध्यक्ष रघुनाथ सिंह चौहान ने किया.
किसान मेले में कृषि उपकरणों के साथ पर्वतीय क्षेत्रों के विभिन्न उत्पादों की प्रदर्शनी लगाई गई. मेले के आयोजन का मुख्य उद्देश्य पर्वतीय क्षेत्रों के किसानों को नई व वैज्ञानिक कृषि तकनीक के बारे में जानकारी देना है. इस मौके पर सांसद अजय टम्टा ने कहा कि इस तरह के मेलों से किसानों को सरकार की योजनाओं की जानकारी दी जाती है, जिसका किसान सीधे तौर पर फायदा उठा सकते हैं.