अल्मोड़ा: प्रदेशभर में मानसून की दस्तक के बाद जहां लोगों ने राहत की सांस ली है, वहीं अल्मोड़ा जिले में समय से बारिश न होने से सैकड़ों गांवों में पानी का संकट बरकरार है. द्वाराहाट क्षेत्र में धान की रोपाई का काम शुरू करने के लिए ग्रामीणों को अब भी इंद्र देव का इंतजार है.
अल्मोड़ा में लोगों के सामने पानी का संकट
आषाढ़ का महीना शुरू होते ही धान रोपाई का काम शुरू हो जाता है. लेकिन मानसून में हो रही देरी के कारण आधा महीना बीत जाने के बाद भी धान रोपाई का काम शुरू नहीं हो पाया है. जिससे ग्रामीणों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है.
पढ़ें: रोडवेज कर्मचारियों ने एस्मा के खिलाफ दायर की याचिका, कहा- हड़ताल के लिए किया जा रहा मजबूर
जिले के स्याल्दे, सल्ट, द्वाराहाट क्षेत्र के कई गांवों के लोग पीने के पानी को तरस रहे हैं. कई गांवों में मवेशियों के लिए पानी जुटाने में भी दिक्कतें हो रही है. बिजेपुर, भौरा, डढोली आदि गांवों पारंपरिक नौले, धारों का पानी लगातार घट रहा है.
जहां एक तरफ लोग अधिक बारिश होने से बाढ़ जैसे हालातों का सामना कर रहे हैं. वहीं, अल्मोड़ा के इन इलाकों में सूखे जैसे हालात बने हुए हैं. लोगों के लिए हैंडपंप ही एक मात्र सहारा है.