उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

अल्मोड़ा के तरुण आत्महत्या मामले में परिजनों ने SSP से लगाई न्याय की गुहार - अल्मोड़ा क्राइम की खबर

तरुण आत्महत्या मामले में परिजनों ने एसएसपी से मुलाकात कर न्याय की गुहार लगाई है. तरुण की मां ने मामले में शीघ्र कार्रवाई करते हुए दोषियों की गिरफ्तारी की मांग की है.

family-appeals-to-almora-ssp-for-justice
तरुण आत्महत्या मामला

By

Published : Sep 25, 2021, 5:42 PM IST

अल्मोड़ा:सोबन सिंह जीना कॉलेज (एसएसजे) के छात्र तरुण आत्महत्या मामले में परिजनों ने एसएसपी पंकज भट्ट से मुलाकात की. इस दौरान परिजनों ने मामले में शीघ्र कार्रवाई कर दोषियों की गिरफ्तारी की मांग की है. वहीं, तरुण की मां इंसाफ की मांग करते हुए एसएसपी के सामने फूट-फूटकर रोने लगीं. मामले में शीघ्र कार्रवाई का एसएसपी ने परिजनों को आश्वासन दिया है.

बता दें कि बीते 3 सितंबर को देवली गांव के तोक घुराड़ी निवासी तरुण दुर्गापाल (22 वर्ष) ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी. तरुण एसएसजे में एमएससी का छात्र था. शव के पास से पुलिस को एक सुसाइड नोट भी बरामद हुआ था. तरुण ने अपने रिश्तेदारों पर ही आत्महत्या के लिए उकसाने का आरोप लगाया था.

ये भी पढ़ें:IPL में ऑनलाइन सट्टेबाजी करने वाले गिरोह का पर्दाफाश, लाखों के कैश के साथ 4 बुकी गिरफ्तार

तरुण की बहन की तहरीर पर पुलिस ने तरुण के फुफेरे भाई समेत 4 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया था. वहीं, मामले में आज तरुण की मां और बहन न्याय की गुहार लगाने के लिए एसएसपी ऑफिस पहुंचीं. परिजनों ने एसएसपी से कहा कि उनके बेटे को आत्महत्या के लिए उकसाया गया है, जिसके बाद उसने यह आत्मघाती कदम उठाया.

एसएसपी पंकज भट्ट ने बताया कि तरुण की राइटिंग मिलान के लिए दस्तावेज भेजे गये हैं. मामले की जांच सीओ अल्मोड़ा को सौंपी गई है. जल्द ही इसमें कार्रवाई की जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details