अल्मोड़ा:सोबन सिंह जीना कॉलेज (एसएसजे) के छात्र तरुण आत्महत्या मामले में परिजनों ने एसएसपी पंकज भट्ट से मुलाकात की. इस दौरान परिजनों ने मामले में शीघ्र कार्रवाई कर दोषियों की गिरफ्तारी की मांग की है. वहीं, तरुण की मां इंसाफ की मांग करते हुए एसएसपी के सामने फूट-फूटकर रोने लगीं. मामले में शीघ्र कार्रवाई का एसएसपी ने परिजनों को आश्वासन दिया है.
बता दें कि बीते 3 सितंबर को देवली गांव के तोक घुराड़ी निवासी तरुण दुर्गापाल (22 वर्ष) ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी. तरुण एसएसजे में एमएससी का छात्र था. शव के पास से पुलिस को एक सुसाइड नोट भी बरामद हुआ था. तरुण ने अपने रिश्तेदारों पर ही आत्महत्या के लिए उकसाने का आरोप लगाया था.