अल्मोड़ा:सांस्कृतिक नगरी अल्मोड़ा में रविवार को व्यापार मंडल संघ के एलान के बाद संडे बाजार बंद रहा. इस कारण सुबह से संडे बाजार बाजार में सन्नाटा छाया रहा. व्यापार संघ के पदाधिकारियों ने बाजार का निरीक्षण किया. इस बीच फड़ व्यापारियों और व्यापार मंडल के बीच तनातनी भी देखी गयी. मौके पर पुलिस ने पहुंचकर दोनों पक्षों को शांत करवाया.
गौर हो कि जिसके बाद व्यापार संघ के पदाधिकारियों और फड़ व्यापारियों के बीच वार्ता हुई. जिसमें संडे बाजार के लिये स्थान चयनित करने को लेकर मंगलवार को कलक्ट्रेट सभागार में बैठक आयोजित करने का निर्णय लिया गया. बता दें कि अल्मोड़ा में हर रविवार को कई सालों से बाजार में संडे मार्केट लगती है. इसमें स्थानीय और बाहर से आने वाले फड़ व्यापारी सामान बेचते हैंं.
स्थानीय दुकानदारों ने संडे मार्केट के कारण उनका व्यापार प्रभावित होने की शिकायत करते हुए व्यापार मंडल से संडे मार्केट को बंद करने की मांग की थी. व्यापारियों का कहना था कि बाहरी व्यापारी संडे बाजार में अपनी दुकान लगाकर सामान बेच जाते हैं. जिस कारण स्थाई व्यापारियों को नुकसान उठाना पड़ता है. जिसके बाद नगर व्यापार मंडल की ओर से रविवार को संडे बाजार का विरोध करने का निर्णय लिया गया था.