उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

सोमेश्वर में पूर्व अर्द्ध सैनिकों ने भरी हुंकार, कहा- सरकार नहीं सुनेगी तो करेंगे दिल्ली कूच - पूर्व अर्द्ध सैनिक कल्याण समिति

पूर्व अर्द्ध सैनिक बलों को सेना की तरह सुविधाएं मिले. साथ ही उन्हें सैनिकों की तरह ही शहीद का दर्जा दिए जाने सहित तमाम मुद्दों को लेकर पूर्व अर्द्ध सैनिक कल्याण समिति द्वारा बैठक का आयोजन किया गया.

सोमेश्वर में पूर्व अर्द्ध सैनिकों ने भरी हुंका

By

Published : Aug 26, 2019, 8:15 AM IST

सोमेश्वर: पूर्व अर्द्ध सैनिक कल्याण समिति की ओर से ज्ञानोदय जूनियर हाई स्कूल में एक बैठक का आयोजन किया गया. जिसमें सरकार पर अर्द्ध सैनिक बलों के साथ सौतेला व्यवहार करने का आरोप लगाया गया. पूर्व अर्द्ध सैनिकों का कहना है कि उन्हें भी सेना की तरह सुविधाएं और शहीद का दर्जा मिलना चाहिए.

सोमेश्वर में पूर्व अर्द्ध सैनिकों ने भरी हुंका

संगठन के कुमाऊं मंडल अध्यक्ष एमएस नेगी ने बताया कि राज्य और केंद्र सरकार से कई बार पूर्व अर्द्ध सैनिकों को सेना की तरह तमाम सुविधाएं और सम्मान देने की मांग की गई. लेकिन उन्हें अब तक न्याय नहीं मिला है. उन्होंने कहा कि अगर सरकार जल्द उनकी मांगों पर ध्यान नहीं देगी तो पूरे देश के पूर्व अर्द्ध सैनिक चुनाव बहिष्कार और सड़कों पर आंदोलन करने को बाध्य होंगे.

पढ़ें-29 अगस्त को राज्य को मिल सकती है बड़ी सौगात, जानिए क्या है मामला

इस बैठक में सैनिकों और अर्द्ध सैनिकों के बीच भेदभाव की सरकारी नीति को मनोबल गिराने वाला बताया गया. साथ ही पुलवामा जैसे हमले में मारे गये जवानों को शहीद का दर्जा और सुविधाएं नहीं मिलने को भी हास्यास्पद बताया गया. इस मौके पर सोमेश्वर, ताकुला और द्वाराहाट क्षेत्र के कई पूर्व अर्द्ध सैनिक मौजूद रहे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details