उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

Uttarakhand Board Exam: अल्मोड़ा में उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन पूरा, छात्रों को बेसब्री से Result का इंतजार - Preparations for Uttarakhand Board Result

उत्तराखंड बोर्ड परीक्षा की उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन पूरा हो गया है. सभी छात्र छात्राओं को अब परीक्षाफल का इंतजार है. अल्मोड़ा में भी हाईस्कूल व इंटरमीडिएट परीक्षा की उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन कार्य जिले में पूरा हो गया है.

Uttarakhand Board Exam
उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन पूरा

By

Published : Apr 29, 2023, 10:19 PM IST

अल्मोड़ा: उत्तराखंड विद्यालयी परिषद की हाईस्कूल व इंटरमीडिएट परीक्षा की उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन कार्य जिले में पूरा हो गया है. इसके लिए जिले के तीन मूल्यांकन केंद्र बनाए गए थे. जिनमें बोर्ड के विभिन्न विषयों की एक लाख 85 हजार से अधिक उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन किया गया. इस दौरान कुल जांची गई उत्तर पुस्तिकाओं में से 92,940 का त्रुटि रहित मूल्यांकन भी हुआ. मूल्यांकन कार्य पूरा होने के बाद अब विभाग उन्हें उत्तराखंड विद्यालयी परिषद कार्यालय रामनगर भेजेगा. जहां से परीक्षाफल घोषित किया जाएगा. जिसका छात्र-छात्राएं बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं.

उत्तराखंड की हाईस्कूल एवं इंटरमीडिएट की परीक्षाएं 16 मार्च से शुरू हुई थी. छह अप्रैल को अंतिम परीक्षा हुई. जिसके बाद जिले के तीन मूल्यांकन केंद्र राजा आनंद सिंह राजकीय बालिका इंटर कालेज अल्मोड़ा, मिशन इंटर कालेज रानीखेत तथा राजकीय इंटर कालेज चौखुटिया में बोर्ड परीक्षा के मूल्यांकन कार्य के लिए केंद्र बनाए गए. इन तीनों केंद्रों में 15 अप्रैल से उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन शुरू हुआ, जो 29 अप्रैल शनिवार को पूरा हो गया है. इस दौरान अल्मोड़ा मूल्यांकन केंद्र में 97343, रानीखेत में 44,498 तथा चौखुटिया में 44,039 उत्तर पुस्तिकाओं की जांच की गई.
पढे़ं-Operation Kaveri ने लौटाई दून के यादव परिवार की 'खुशियां', सकुशल सूडान से लौटे नंद किशोर

अल्मोड़ा व रानीखेत में हाईस्कूल व इंटरमीडिएट की उत्तर पुस्तिकाएं तथा चौखुटिया में हाईस्कूल की उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन कार्य हुआ. इस दौरान तीनों मूल्यांकन केंद्रों में 50 प्रतिशत कापियों का अंकेक्षकों की ओर से अंकेक्षण भी किया गया. जिले की मुख्य शिक्षा अधिकारी हेमलता भट्ट ने बताया कि जिले में बनाए गए तीनों मूल्यांकन केंद्रों में बोर्ड परीक्षा की उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन कार्य पूरा हो चुका है. साथ ही साथ अंकेक्षण कार्य भी सम्पन्न हो गया है. बोर्ड परीक्षा की जांची गई सभी उत्तर पुस्तिकाएं उत्तराखंड विद्यालयी परिषद कार्यालय रामनगर को जल्द भेज दी जाएंगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details