अल्मोड़ा: उत्तराखंड जनरल-ओबीसी एम्प्लाइज एसोसिएशन ने पदोन्नति में आरक्षण दिए जाने के विरोध में नगर में जोरदार विरोध प्रदर्शन किया. उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा कि सरकार अगर पदोन्नति में आरक्षण को समाप्त नहीं करती है तो ओबीसी एम्प्लाइज एसोसिएशन सड़कों पर उतर कर उग्र आन्दोलन को बाध्य हो जाएगा.
पदोन्नति में आरक्षण के खिलाफ कर्मचारियों ने किया प्रदर्शन. आपको बता दें कि नगर के गांधी पार्क में धरना प्रदर्शन करते हुए वक्ताओं ने कहा कि पदोन्नति में आरक्षण किसी भी दशा में स्वीकार नहीं किया जाएगा. शासन को तत्काल पदोन्नतियां बहाल करनी चाहिए.
ये भी पढे़ं:5 साल के बच्चे के गले में फंसे दो सिक्के, आफत में आई जान
प्रदर्शन में सभी विभागों के कर्मचारियों ने धरना दिया और सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. कर्मचारियों ने कहा कि सरकार ने प्रमोशन में आरक्षण देकर सामान्य वर्ग के साथ भेदभाव किया हैं. इससे संवैधानिक असमानता फैला रही है. जिसका विरोध किया जा रहा है. अगर सरकार जल्द ही पदोन्नति में आरक्षण को समाप्त नहीं करती है. तो 20 दिसम्बर को पूरे प्रदेश में सरकार के खिलाफ जुलूस निकाल कर प्रदर्शन किया जाएगा.