अल्मोड़ा:उत्तराखंड में कड़ाके की ठंड (severe cold in uttarakhand) पड़ रही है. ठंड के कारण लोगों का जीना मुहाल हो गया है. लोग ठंड से बचने के लिए आग का सहारा ले रहे हैं. यही आग उत्तराखंड के अल्मोड़ा में कोसी स्थित विवेकानंद कृषि अनुसंधान संस्थान के कर्मचारी के लिए मौत (Employee dies due to heater fire in Almora) की वजह बन गई.
ठंड से बचने के लिए हीटर जलाकर सो गया था व्यक्ति: यहां एक चतुर्थ श्रेणी के कर्मचारी की हीटर की आग से जलकर मौत (worker died due to heater fire) हो गई. ठंड को देखते हुए कर्मचारी ने हीटर जलाया था. रात नींद के दौरान हीटर से बिस्तर में आग लग गई. जिसकी चपेट में आने से कर्मचारी की दर्दनाक मौत हो गई.
हीटर से बिस्तर में लगी आग: जानकारी के अनुसार गोविंद राम पुत्र दौलत राम उम्र लगभग 52 वर्ष ग्राम देवली, लोधिया अल्मोड़ा विवेकानंद कृषि अनुसंधान केंद्र हवालबाग में चतुर्थ श्रेणी का कर्मचारी था. बताया जा रहा है कि रात में सोने के बाद कमरे में जले बिजली के हीटर से उसके बिस्तर में आग लग गई. आग की चपेट में आकर वह बुरी तरह झुलस गया. आनन-फानन में उसे जिला चिकित्सालय ले जाया गया, जहां उसने दम तोड़ दिया.