उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

सोमेश्वरः पेड़ गिरने से विद्युत आपूर्ति ठप, लोगों की बढ़ी परेशानियां - बिजली आपूर्ति ठप

मनान बाजार में पेड़ गिरने से बिजली का पोल और ट्रांसफार्मर क्षतिग्रस्त हो गया है. जिससे मनान बाजार, बामनीगाड़, पड़ौलिया और पथरिया की विद्युत आपूर्ति ठप हो गई.

someshwar news
बिजली गुल

By

Published : Mar 16, 2020, 7:27 AM IST

सोमेश्वरःबीते तीन दिनों हुई बारिश ने ग्रामीणों की मुश्किलें बढ़ा दी है. मनान क्षेत्र में एक विशालकाय पेड़ गिर जाने से बिजली का पोल ट्रांसफार्मर समेत धराशायी हो गया. जिससे मनान बाजार, पथरिया, पड़ौलिया और बामनीगाड़ गांव की विद्युत आपूर्ति ठप हो गई. इसके अलावा बीएसएनएल का मोबाइल टॉवर भी ठप हो गया है. जिससे ग्रामीणों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है.

पेड़ गिरने से बिजली का पोल और ट्रांसफार्मर धराशायी.

जानकारी के मुताबिक, मनान बाजार के पास खेतों में एक पेड़ बरसात और तेज हवा के कारण गिर गया. जो बिजली के पोल में जा टकराई. जिससे बिजली की पोल ट्रांसफार्मर समेत क्षतिग्रस्त हो गया. गनीमत रही कि घटना के वक्त विद्युत लाइन के आसपास कोई मौजूद नहीं था. जिससे बड़ा हादसा होने से टल गया.

ये भी पढ़ेंःबेमौसम बारिश और ओलावृष्टि से किसानों को भारी नुकसान, सरकार ने हर संभव मदद का दिया भरोसा

वहीं, मौके पर मौजूद ग्रामीणों ने इसकी सूचना विद्युत सब स्टेशन कोसी में तैनात कर्मचारियों को दी. जिसके बाद कर्मचारियों ने क्षेत्र की लाइन काटी, लेकिन बिजली के पोल और ट्रांसफार्मर के ध्वस्त होने से मनान बाजार, बामनीगाड़, पड़ौलिया और पथरिया की विद्युत आपूर्ति ठप हो गई.

पड़ौलिया के पूर्व प्रधान और व्यापारी पूरन चंद्र सनवाल ने बताया कि बिजली गुल होने से तीन गांवों के सैकड़ों परिवारों को अंधेरे में रात काटनी पड़ी है. सबसे ज्यादा परेशानी बोर्ड की परीक्षा दे रहे छात्रों को हो रही है. उधर, विद्युत विभाग के कर्मचारियों का कहना है कि पोल और ट्रांसफार्मर को लगाने में कुछ समय लगेगा, लेकिन आपूर्ति जल्द सुचारू करने का प्रयास किए जा रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details