उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

कांग्रेस के दावों को BJP ने बताया शिगूफा, चटर्जी बोलीं- कोई भी नेता नहीं करेगा घर वापसी - उत्तराखंड लेटेस्ट न्यूज

उत्तराखंड में बीजेपी की चुनाव सह प्रभारी लॉकेट चटर्जी बुधवार को अल्मोड़ा पहुंचीं. इस दौरान वे प्रबुद्धजन और शक्ति केंद्र बैठक में शामिल हुईं. इस दौरान उन्होंने पार्टी पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं को चुनावी टिप्स भी दिए.

almora
almora

By

Published : Nov 10, 2021, 5:19 PM IST

अल्मोड़ा: उत्तराखंड में बीजेपी की चुनाव सह प्रभारी लॉकेट चटर्जी बुधवार को अल्मोड़ा पहुंचीं. यहां उन्होंने प्रबुद्धजन और शक्ति केंद्र बैठक में हिस्सा लिया. बैठक में उन्होंने पार्टी पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं को चुनावी टिप्स दिए.

लॉकेट चटर्जी ने कहा कि 2022 का चुनाव मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के नेतृत्व में लड़ा जाएगा. पुष्कर सिंह धामी के नेतृत्व में बीजेपी एक बार फिर सरकार बनाएगी. उन्होंने दावा किया है कि केंद्र और राज्य सरकार के विकास कार्यों को देखते हुए जनता एक बार फिर कमल खिला रही है.

पढ़ें-हल्द्वानी में राज्य स्थापना दिवस समारोह का आयोजन, CM ने किया रोजगार मेले का उद्घाटन

कांग्रेस दावा कर रही है कि बीजेपी के कई नेता उनकी पार्टी में शामिल हो सकते हैं, इनमें से ज्यादार बागी नेता है. इस सवाल पर लॉकेट चटर्जी ने कहा कि 2017 में विधानसभा चुनाव से पहले कांग्रेस के जो भी नेता बीजेपी में शामिल हुए थे, उसमें से कोई भी घर वापसी नहीं करने वाला है. कांग्रेस सिर्फ शिगूफा छोड़ रही है. साथ ही उन्होंने कहा कि कांग्रेस के बूथ स्तर के कई कार्यकर्ता आज बीजेपी में सम्मिलित होने को उत्सुक हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details