अल्मोड़ाः आज पूरे देशभर में बुराई पर अच्छाई की जीत का प्रतीक दशहरा यानी विजयादशमी का पर्व मनाया जा रहा है. इस दिन रावण के पुतलों का दहन किया जाता है. सांस्कृतिक नगरी अल्मोड़ा में भी दशहरा की आज धूम मची हुई है. दशहरा के अवसर पर अल्मोड़ा में रावण परिवार के 16 पुतलों का जूलूस निकाला. यह पुतले आकर्षण का केंद्र रहे. देर शाम रावण और अन्य राक्षसों के पुतलों का दहन किया जाएगा.
बता दें कि सांस्कृतिक नगरी अल्मोड़ा का दशहरा देशभर में काफी प्रसिद्ध माना जाता है. इसकी खासियत ये है कि यहां रावण परिवार के बड़ी संख्या में कलात्मक पुतले बनाए जाते हैं. कोरोनाकाल से पहले यहां 28 से ज्यादा विशालकाय पुतले बनाए जाते थे, लेकिन बीते 2 सालों से कोरोना के चलते पुतलों की संख्या कम की गई. कोरोना का असर कम होने के कारण इस बार रावण परिवार के 16 पुतले बनाए गए हैं.
ये भी पढ़ेंःगोरखा समुदाय में दशहरा की धूम, जानिए धार्मिक मान्यता और परंपरा