उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

अल्मोड़ा जिले में 165 सहायक अध्यापकों के नियुक्ति पत्र जारी, अब होगी पढ़ाई

अल्मोड़ा जिले की शिक्षा व्यवस्था सुधरने वाली है. यहां 164 सहायक अध्यापकों को नियुक्ति पत्र जारी कर दिए गए हैं. शिक्षा मंत्री अरविंद पांडे ने सोशल मीडिया अकाउंट पर जानकारी देते हुए बताया कि अल्मोड़ा जिले के प्राथमिक विद्यालयों में सहायक अध्यापकों के रिक्त पदों पर आवेदन करने वाले 165 अभ्यर्थियों के नियुक्ति पत्र जारी कर दिए गए हैं.

Education Minister
शिक्षा मंत्री अरविंद पांडे

By

Published : Nov 10, 2021, 7:08 AM IST

देहरादून: उत्तराखंड शिक्षा विभाग ने अल्मोड़ा जिले में प्राथमिक विद्यालयों में सहायक अध्यापकों के रिक्त पदों पर 165 अभ्यर्थियों के नियुक्ति पत्र जारी कर दिए हैं.

शिक्षा मंत्री अरविंद पांडे ने इस संबंध में अपने आधिकारिक सोशल मीडिया अकाउंट पर जानकारी देते हुए बताया कि उनके द्वारा अल्मोड़ा जिले के प्राथमिक विद्यालयों में सहायक अध्यापकों के रिक्त पदों पर आवेदन करने वाले 165 अभ्यर्थियों के नियुक्ति पत्र जारी कर दिए गए हैं. साथ ही उन्होंने जारी किए गए अभ्यर्थियों की सूची भी अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर की है.

पढ़ें-विधानसभा चुनाव से ठीक पहले CM धामी ने खेला पेंशन कार्ड, सुनिए 96 वर्षीय आंदोलनकारी की व्यथा

शिक्षा मंत्री अरविंद पांडे ने सभी चयनित अभ्यर्थियों को हार्दिक शुभकामनाएं दी हैं और कहा है कि वह आशा करते हैं कि विद्यालयी शिक्षा की गुणवत्ता और शैक्षिक उन्नयन में आप सभी अपना उत्कृष्ट योगदान देंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details