उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

प्रदेश के कॉलेजों में फैकल्टी से लेकर इंटरनेट जैसी 14 व्यवस्थाएं होंगी मुक्कमलः धन सिंह रावत - all collages will be facilitated

अल्मोड़ा दौरे पर पहुंचे उच्च शिक्षा राज्य मंत्री धन सिंह रावत ने कहा कि सरकार प्रदेश के सभी महाविद्यालयों में सभी व्यवस्थाएं पूर्ण करने जा रही है. ऐसा करने वाला उत्तराखंड देश का पहला राज्य होगा.

उच्च शिक्षा मंत्री धन सिंह रावत
उच्च शिक्षा मंत्री धन सिंह रावत

By

Published : Oct 10, 2020, 4:07 PM IST

अल्मोड़ा: उच्च शिक्षा राज्य मंत्री धन सिंह रावत का कहना है कि सरकार प्रदेश के सभी महाविद्यालयों में सारी व्यवस्थाएं पूर्ण करने जा रही हैं. उनका कहना है कि उत्तराखंड देश का पहला राज्य होगा, जहां महाविद्यालयों में सारी सुविधाएं शत प्रतिशत पूर्ण होगी. जिससे छात्रों को पढ़ाई का अच्छा माहौल मिलेगा. इसके अलावा 15 अक्टूबर से कॉलेज खोलने के लिए कुलपतियों से बैठक की जाएगी.

उच्च शिक्षा राज्य मंत्री धन सिंह रावत.

पिथौरागढ़ दौरे से लौटते वक्त अल्मोड़ा पहुंचे उच्च शिक्षा राज्य मंत्री धन सिंह रावत ने बताया कि प्रदेश के सभी कॉलेजों को सरकार छात्र छात्राओं के हितों को देखते हुए 14 चीजें देने जा रही है. जिसमे प्राचार्य, फैकल्टी, पुस्तकें, फर्नीचर, लैब का सामान, कम्प्यूटर, ई-ग्रंथालय से लेकर इंटरनेट सेवा शामिल है.

पढ़ेंः टिहरी: सील होने के बाद भी चल रहा हॉट मिक्स प्लांट, ग्रामीणों ने दी आंदोलन की चेतावनी

जिसके बाद किसी भी कॉलेज में कोई भी कमी की शिकायत नहीं रहेगी. उन्होंने कहा कि यह देश का पहला राज्य है, जहां सरकार छात्र-छात्राओं के हित के लिए कार्य कर रही है. वहीं, हॉस्टल में रहने वाले छात्रों के लिए भी सरकार हॉस्टल की सुविधा भी मुहैया कराने जा रही है. वहीं, उन्होंने बताया कि 15 अक्टूबर को कॉलेज खोलने को लेकर उन्होंने सभी कॉलेजों के कुलपतियों को बैठक के लिए बुलाया है, जिसके बाद कॉलेज खोलने का निर्णय लिया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details