उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

अल्मोड़ा में 19 सितंबर से ईस्ट जोन बैडमिंटन प्रतियोगिता का होगा शुभारंभ, 6 राज्य लेंगे हिस्सा

अल्मोड़ा में ईस्ट जोन बैडमिंटन प्रतियोगिता का 19 सितंबर से शुभारंभ होने जा रहा है. यह प्रतियोगिता चार दिन तक जारी रहेगी, जिसमें 6 राज्यों के खिलाड़ी प्रतिभाग करेंगे.

अल्मोड़ा में पहली बार होगा ईस्ट जोन बैडमिंटन प्रतियोगिता का शुभारंभ.

By

Published : Sep 18, 2019, 9:12 PM IST

अल्मोड़ा:ईस्ट जोन बैडमिंटन प्रतियोगिता का पहली बार गुरुवार को शुभारंभ होगा. प्रतियोगिता को लेकर तैयारियां पूरी कर ली गई हैं. इसमें प्रतिभाग करने वाले खिलाड़ियों में काफी उत्साह देखने को मिल रहा है. इस प्रतियोगिता का शुभारंभ जिलाधिकारी नितिन भदौरिया करेंगे.

अल्मोड़ा में पहली बार होगा ईस्ट जोन बैडमिंटन प्रतियोगिता का शुभारंभ.

ईस्ट जोन बैडमिंटन प्रतियोगिता में ईस्ट जोन के 6 राज्यों से 150 बैडमिंटन खिलाड़ी हिस्सा लेंगे. चार दिनों तक चलने वाली इस प्रतियोगिता में वेस्ट बंगाल, उड़ीसा, उत्तर प्रदेश, झारखंड, बिहार और उत्तराखंड के खिलाड़ी अपना जौहर दिखाएंगे. इसको लेकर बैडमिंटन एशोसिएसन के पदाधिकारियों ने बताया कि कुछ दिनों से अल्मोड़ा में राज्य स्तरीय सीनियर बैडमिंटन प्रतियोगिता चल रही थी, जिसका बुधवार को समापन हो गया है. उन्होंने बताया कि इसके बाद 19 सितंबर से ईस्ट जोन प्रतियोगिता शुरू होने जा रही है, जो 22 सितंबर तक चलेगी.

यह भी पढ़ें:आज तक दारमा वैली में नहीं बनी सड़क, सीमा पर तैनात जवानों तक सप्लाई पहुंचाने में आ रही मुश्किल

उत्तराखंड बैडमिंटन एसोसिएशन की अध्यक्ष अलखनंदा अशोक ने बताया कि प्रतियोगिता जूनियर और सीनियर वर्ग में खेली जाएगी. इसमें विजेता खिलाड़ियों को नेशनल जोन में खेलने का मौका मिलेगा. उन्होंने बताया कि ईस्ट जोन बैडमिंटन प्रतियोगिता अल्मोड़ा में पहली बार होने जा रही है. इससे पहले यह प्रतियोगिता झारखंड में आयोजित की गई थी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details