अल्मोड़ा:ईस्ट जोन बैडमिंटन प्रतियोगिता का पहली बार गुरुवार को शुभारंभ होगा. प्रतियोगिता को लेकर तैयारियां पूरी कर ली गई हैं. इसमें प्रतिभाग करने वाले खिलाड़ियों में काफी उत्साह देखने को मिल रहा है. इस प्रतियोगिता का शुभारंभ जिलाधिकारी नितिन भदौरिया करेंगे.
ईस्ट जोन बैडमिंटन प्रतियोगिता में ईस्ट जोन के 6 राज्यों से 150 बैडमिंटन खिलाड़ी हिस्सा लेंगे. चार दिनों तक चलने वाली इस प्रतियोगिता में वेस्ट बंगाल, उड़ीसा, उत्तर प्रदेश, झारखंड, बिहार और उत्तराखंड के खिलाड़ी अपना जौहर दिखाएंगे. इसको लेकर बैडमिंटन एशोसिएसन के पदाधिकारियों ने बताया कि कुछ दिनों से अल्मोड़ा में राज्य स्तरीय सीनियर बैडमिंटन प्रतियोगिता चल रही थी, जिसका बुधवार को समापन हो गया है. उन्होंने बताया कि इसके बाद 19 सितंबर से ईस्ट जोन प्रतियोगिता शुरू होने जा रही है, जो 22 सितंबर तक चलेगी.